गिधौरी-शिवरीनारायण सडक मार्ग जर्जर, फंस रहा वाहन, घंटो जाम की स्थिति

(मदन खाण्डेकर)
गिधौरी। गिधौरी – शिवरीनारायण सडक मार्ग की दुर्दशा के कारण इन दिनों राहगीरों एवं वाहन चालकों बहुत ही परेशानी उठाना पड़ रहा है। शुक्रवार को सुबह से कई वाहन फंस रहा। साथ ही ई रिक्शा पलट गया था। गौरतलब है कि खबर शतक लगातार जर्जर सड़क की रिपेयरिंग की मांग कर रहा है, लेकिन गैर जिम्मेदार विभाग के अधिकारी और क्षेत्र के निरंकुश जनप्रतिनिधियों की वजह से उक्त मार्ग बद से बत्तर हो चुका है।
आपको बता दे कि गिधौरी शिवरीनारायण सडक की हालत बहुत ही खराब हो गया है ।जिससे लोगों को बरसात के समय में भी पसीना बहाना पड रहा है और जानजोखिम में डालकर गुजरना पड रहा है और पिकअप वाहन फंसने से गिधौरी -शिवरीनारायण मार्ग पर घंटों लगा रहा जाम और आवागमन बाधित थे ।राहगीरों तथा यात्रीयो को परेशानियों का सामना करना पडा ।
आननफानन में टेकेदार द्वारा जेसीबी मशीन से थोडा बहुत पत्थर चुरा डालकर मलहम पट्टी लगाया गया । उसके बाद भी सडक पर लगातार जाम की स्थिति बनी रही ।सडक बडें बडें गड्ढे ह़ोकर जहां पोखर में तब्दील हो गया है और जिम्मेदार अधिकारी फोन उठाने में असमर्थ साबित हो रहा है ।
जर्जर सडक बनी दुर्घटना का मुख्य कारण
गिधौरी से शिवरीनारायण पहुच मार्ग सडक जर्जर और बडें बडें गड्ढे हो गया है जिससे प्रत्येक दिन वाहन चालकों को सडक दुर्घटना का शिकार होना पड रहा है लोनिवि कुम्भकरणी के नींद में सोता नजर आ रहा है ।अधिकारी के कान पर जुं तक रेंग नही रहा है बार बार गिधौरी -शिवरीनारायण मार्ग गड्ढे में तब्दील की जर्जर सडक एवं गड्ढो पर भरा लबालब पानी , दुर्घटना को आमंत्रण, समाचार मीडिया में प्रकाशित करने के बाद भी अधिकारी नजर अंदाज किया जा रहा है।
रोजाना दूर्घटना से आम जनता बहुत ही परेशान हो गया है है बार बार गड्ढे पर लबालब पानी भरने से वाहन फंस जा रहा है तथा, शिवरीनारायण मार्ग पर जर्जर सड़क दुर्घटनाओं का एक मुख्य कारण है। सड़क पर गड्ढे और खराब स्थिति के कारण, खासकर भारी वाहनों के कारण, दुर्घटनाएं हो रही हैं। गिधौरी से शिवरीनारायण जाने वाली सड़क की हालत बहुत खराब है, जिस कारण हर कदम कदम पर गहरे गड्ढे हैं। ये गड्ढे राहगीरों और वाहन चालकों के लिए खतरनाक हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, भारी वाहनों के कारण सड़क पर दबाव बढ़ गया है और वे फोरलेन के बजाय छोटे मार्गों पर चल रहे हैं, जिससे दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं।गिधौरी -शिवरीनारायण सडक की हालत का जायजा लेने पहुंचे कसडोल पीडब्ल्यूडी एसडीओ गुप्ता व सब इंजीनियर मंगलम
शिवरीनारायण पीडब्ल्यूडी सब इंजीनियर दिनकर रहे नदारद,,,
गिधौरी -शिवरीनारायण मार्ग की सडक बहुत ही जर्जर और बडे बडे गड्ढे होकर जानलेवा हो गया है जिसकी खबर मीडिया में लगातार प्रकाशित करने के बाद में बलौदाबाजार जिले के लोनिवि के अधिकारी कर्मचारी आननफानन में यहां की वस्तु स्थिति और सडक की खस्ताहाल स्थिति का निरीक्षण करने बलौदाबाजार संभाग के कसडोल लोनिवि के एसडीओ एवं सब इंजीनियर गिधौरी शिवरीनारायण मार्ग पर मौके पहुंचे और गिधौरी शिवरीनारायण मार्ग की जर्जर खस्ताहाल बडे बडे जानलेवा गड्ढे सडक की जायजा लिया गया ।इधर शिवरीनारायण जांजगीर चांम्पा लोनिवि के सब इंजीनियर नदारद रहे और अपनी खाना पुर्ति के लिए टेकेदार बोलकर जेसीबी लेकर भेजे गये थे और जेसीबी से पत्थर चुरा बिछाया जा रहा था लेकिन पत्थर चुरा ज्यो का त्यो हो रहे थे और वाहन घंटो भर फंसकर जाम लग रहा था और वहां सडक किनारे बरसात का पानी निकासी के लिए नाली की आवश्यकता है पुर्व में बनाए गये नाली निर्माण में भर्राशाही हुई और घटिया निर्माण किया गया था ।जिसमें एक साईड का नाली निर्माण में ढाल लेबल नही बनाया गया जिससे पानी जाम होकर ऊपर तरफ पानी आता है और दुसरी तरफ की नाली का ढाल ठीक है जिसमें एक साईड का पानी का निकासी हो रही है ।
इनका कहना
गिधौरी -शिवरीनारायण मार्ग हमारे डिवीजन में नही है और उनका प्राकलन बना रहे है और दोनो तरफ नाली बंद कर दिया गया है जिससे पानी भर रहा है।
अनुज शर्मा, कार्यपालन अभियंता
इस सम्बंध में सब इंजीनियर डी सी दिनकर शिवरीनारायण जिला जांजगीर-चांपा से फोन लगातार सम्पर्क करना चाहा किंतु फोन रिसीव नही किया गया ।
बरसात का समय है वहां पर मरम्मत कार्य किया जा रहा है और बरसात के बाद नये सिरे से कार्य किया जायेगा।
लव जायसवाल, एसडीओ पीडब्ल्यूडी, पामगढ़