ब्लॉक स्तरीय आयुष निशुल्क शिविर 23 दिसंबर को सुन्द्रावन मे
(रौनक साहू)
PALARI आयुष विभाग जिला-बलौदाबाजार द्वारा 23 दिसंबर 2025 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बाज़ार चौक ,ग्राम सुन्द्रावन ( विकास खंड – पलारी ) में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर प्रभारी डॉ. तारिका ठाकुर ( आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी ) ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में आयुर्वेद एवम् होम्योपैथी विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा चिकित्सा उपचार कर नि:शुल्क औषधियों का वितरण किया जाएगा। साथ ही शिविर में उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा जनमानस का प्रकृति परीक्षण एवं रोग प्रतिरोधक काढ़ा वितरण भी किया जाएगा। शिविर में लैब टेक्निशियन (LAB TECHNICIAN) भी उपस्थित रहेंगे जिनके द्वारा शिविर में आये मरीजों की निःशुल्क (B.P.) एवम शुगर की जांच की जाएगी ।उन्होंने शहर के नागरिकों से आयोजित नि:शुल्क शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठानके की अपील की है।



