मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले की खाड़गवां पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पकड़ी

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले की खाड़गवां पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने 25 पेटी शराब जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अवैध शराब की खेप लाई जा रही है। थाना प्रभारी विजय सिंह ने एक टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताए गए रास्ते पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया।

जब वाहन आया, तो पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर उसे रोकने का प्रयास किया। इस दौरान एक आरोपी चलती गाड़ी से कूदकर अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने मौके से सुमित पनिका उर्फ दीपक (25), निवासी राजनगर वार्ड नंबर 15, और आनंद पुरी उर्फ वैभव (19), निवासी केल्हारी को गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह अवैध शराब मध्य प्रदेश के डोला से लाई जा रही थी। पुलिस ने शराब तस्करी में इस्तेमाल की जा रही गाड़ी को भी जब्त कर लिया है।

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी विजय सिंह, प्रधान आरक्षक जितेंद्र मिश्रा, आरक्षक रमेश पांडे, दिनेश साहू, मोहम्मद आजाद, गणेश और निर्भय नारायण का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

इन्हें भी पढ़े