30 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ 02 अंतर्राज्यीय तस्करों को सरिया पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार

(करन साहू)
सारंगढ़। सरिया थाना प्रभारी शिव कुमार (Police station incharge Shiv Kumar)धारी ने जानकारी देते हुए बताया की जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा (Sarangarh-Bilaigarh Superintendent of Police Pushkar Sharma)के द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को जुआ, सट्टा, शराब, अवैध मादक पदार्थ गांजा में संलिप्त व्यक्तियों के उपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा अति० पुलिस अधीक्षक सारंगढ़-बिलाईगढ़ कमलेश्वर प्रसाद चंदेल एवं श्रीमान् उप पुलिस अधीक्षक महोदय सारंगढ़ अविनाश मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 30.09.2024 को मुखबीर की सुचना पर 30 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त एक मोटर सायकिल के साथ 02 अंतर्राज्यीय तस्करों/आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। प्रकरण में दिनांक 30.09.2024 को रात्रि में देहात पेट्रोलिंग के दौरान घटनास्थल ग्राम सांकरा में ओडिसा
राज्य से छत्तीसगढ़ की ओर आ रहे 02 अंतर्राज्यीय शराब बिकेता/आरोपीयान- 1. खिरोद पाईक पिता मित्रभानु पाईक उम्र 22 वर्ष साकिन प्रकाशपुर थाना अंबाभीना जिला बरगढ़ (ओडिसा) 2. शत्रुधन सुना पिता टिकेलाल सुना उम्र 21 वर्ष साकिन प्रकाशपुर थाना अंबाभौना जिला बरगढ़ (ओडिसा) के कब्जा से कुल 30 लीटर हाथ भठ्ठी का बना कच्ची महुआ शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुका एक लाल रंग का हीरो एच०एफ० डिलक्स मोटर सायकिल जुमला कुल कीमती 36000 रू० जप्त कर आरोपीबानों के विरुद्ध थाना सरिया में अप०क0- 148/2024 धारा 34(2), 59 (क) आबकारी एक्ट अपराध कायम कर आरोपीवानों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण के आरोपियों को आज दिनांक 01.10.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना सरिया के थाना प्रभारी उप निरीक्षक शिव कुमार धारी, स०उ०नि० सुमन कुमार चौहान आरक्षक राजकुमार साव का सराहनीय योगदान रहा।