ग्राम बलोदा सबरिया डेरा में अवैध महुआ शराब बनाकर बिक्री करने वाले 04 आरोपी शराब कोचिया को किया गया गिरफ्तार

(मदन खाण्डेकर )

गिधौरी। थाना गिधौरी पुलिस द्वारा “आपरेशन विश्वास” के तहत क्षेत्र अंतर्गत अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर बिक्री करने वाले शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में *दिनांक 16.09.2024 को सुबह 05.30 बजे थाना गिधौरी से निरीक्षक के.सी.दास, सहायक उप निरीक्षक गोकुल पटेल, प्रधान आरक्षक मानिक राम, नरेश खूंटे, पीलाराम, आरक्षक रामलाल, सुजीत तंबोली, भवानी दुबे एवं महिला आरक्षक उर्मिला की पुलिस टीम द्वारा ग्राम बलोदा सबरिया डेरा में घेराबंदी कर अवैध महुआ शराब बिक्री करने वाले 04 आरोपी शराब कोचियों को पकड़ा* गया है। आरोपियों से ₹10,800 कीमत मूल्य का कुल 54 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया है। साथी ही मौके का निरीक्षण करने पर महुआ शराब बनाने में इस्तेमाल ₹11200 कीमत मूल्य का 1600 किलोग्राम महुआ पास बरामद किया गया, जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया है। सभी 04 आरोपियों के विरूद्ध थाना गिधौरी में अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

आरोपियों के नाम1. कमल नारायण उम्र 35 साल निवासी ग्राम बलोदा सबरिया डेरा थाना गिधौरी2. कार्तिक उम्र 21 साल निवासी ग्राम बलोदा सबरिया डेरा थाना गिधौरी3. लक्ष्मी प्रसाद उम्र 28 साल निवासी ग्राम बलोदा सबरिया डेरा थाना गिधौरी4. दसरथ उम्र 40 साल निवासी ग्राम बलोदा सबरिया डेरा थाना गिधौरी।

इन्हें भी पढ़े