मारपीट करते हुए घर दुकान तोड़फोड़ करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार

(मानस साहू)

भाटापारा। प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि दिनांक 27.03.2024 को प्रार्थी मुकेश साहू निवासी ग्राम देवरी द्वारा थाना भाटापारा ग्रामीण आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया गया।

कि दिनांक 26.03.2024 को रात्रि में ग्राम देवरी के ही धर्मराज वर्मा, संतोष साहू, चेतन वर्मा एवं ईश्वर साहू एक राय होकर मेरे घर में आए तथा मेरे घर एवं दुकान में रखे सामान में तोड़फोड़ करते हुए मेरे साथ हाथ, मुक्का, पत्थर आदि से मारपीट किए हैं।

इन लोगों के द्वारा मारपीट एवं तोडफोड़ करने से मेरे घर में रखे कूलर, ड्रम, टिन का सेड, बिजली मीटर आदि भी टूट गया है।

कि रिपोर्ट पर थाना भाटापारा ग्रामीण में अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।

कि प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर एवं एसडीओपी भाटापारा आशीष अरोरा के मार्गदर्शन में निरीक्षक अमित पाटले के नेतृत्व में थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल 04 आरोपियों को आज दिनांक 27.03.2024 विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम 
1. धर्मराज वर्मा पिता पदुम वर्मा उम्र 25 वर्ष
2. ईश्वर वर्मा पिता मालिक राम उम्र 19 वर्ष
3. संतोष साहू पिता राजा राम उम्र 24 वर्ष
4. चेतन वर्मा पिता बसंत वर्मा उम्र 19 वर्ष
सभी निवासी ग्राम देवरी थाना भाटापारा ग्रामीण