ट्रक पीछे करने के दौरान हुई 08 वर्षीय बालक कि मौत…गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम

अनूपपुर।जिले के भालूमाडा थाना क्षेत्रांतर्गत पयारी नं. 02 में रविवार को ट्रक (ट्रेलर) चालक द्वारा ट्रक को पीछे करने दौरान दो पहीया वाहन से टकरा गया, जिससे 8 वर्षीय बालक की मौत हो गई। सूचना पर मौके में पहुंचकर भालूमाड़ा पुलिस द्वारा ट्रक को जप्‍त कर लिया गया। किन्तु वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

जानकारी अनुसार भालूमाडा़ थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम दारसागर निवासी माखनलाल प्रजापति अपने 8 वर्षीय बेटे अनुराग के साथ किसी काम के लिए निमहा गांव आया हुआ था। इसी दौरान आमाडांड़ से भालूमाड़ा की ओर जा रहे ट्रक (ट्रेलर) क्रमांक सीजी,12 एस 6073 का चालक ट्रक को अचानक पीछे करने लगा। जिससे ट्रक के पीछे खड़ी मोटरसाइकिल वाहन ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे दो पहिया वाहन समीप खड़ा 8 वर्षीय अनुराग कि ट्रक के चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। वहीं पिता मोटरसाइकिल वाहन खड़ी कर लधुशंका करने गया था। जिस वजह से मृत बालक के पिता बाल-बाल बच गए।

हादसे के बाद उपचार के लिए ले जाया गया कोतमा-

ट्रक के चपेट में आने के कारण हुई हादसे पर उपचार के लिए घायल अनुराग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा ले जाया गया। जहां से प्रथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायल को जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर कर दिया गयग। जहां उपचार के दौरान घायल अनुराग की मृत्यु हो गई।

डॉक्टर ने जिला अस्पताल पुलिस चौकी को दी सूचना-

उक्त बालक कि मौत उपचार के दौरान होने के कारण चिकित्सकों ने मामले कि जानकारी जिला अस्पताल पुलिस चौकी को दिया गया। जिस पर पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा और पोस्‍टमार्टम कराने बाद अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ किया गया।

ग्रामीणों ने ट्रक को रोक कर पुलिस को सौंपा, लेकिन चालक मौके से फरार-

एसईसीएल आमाडांड ओपन कास्ट खदान से कोयला गोविंदा साइडिग ले जा रहे ट्रेलर से हादसा हुआ था। हादसे में 8 साल के मासूम की मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साए परिजन एवं ग्रामीणों ने एसईसीएल में नौकरी और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम किया गया। ग्रामीणों का कहना है जब तक एसईसीएल नौकरी और मुआवजा नहीं देता। तब तक मुख्य मार्ग में चक्का जाम रहेगा। खबर लिखे जाने तक ग्रमीण सड़क जाम किये हुए हैं।

ईनका कहना है-
एसईसीएल ने 1 लाख रूपयें एवं 1 व्‍यक्ति को नौकरी की मांग मंजूर कर ली हैं लेकिन ग्रमीण ₹ 5 लाख की मांग कर रहें हैं

इन्हें भी पढ़े