महतारी एक्सप्रेस में सीमेंट सप्लाई करते दिखे 102 के कर्मचारी, बीएमओ ने किया सस्पेंड, नोटिस जारी

कसडोल। विकासखंड मुख्यालय कसडोल में शासन की जीवनदायनी कही जाने वाली महतारी एक्सप्रेस 102 पर वाहन के चालक नीलेश साहू द्वारा अपने साथी के साथ सीमेंट सप्लाई करते नजर आ रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों पर सवाल खड़ा कर रहा है, आपको बता दे कि महतारी एक्सप्रेस 102 द्वारा गर्भवती महिलाओं को घर से अस्पताल तक लेकर जाने का काम करती है, जिससे गर्भवती महिलाओं को सुविधाएं हो जिससे ग्रामीण इस वाहन को जीवनदायिनी कहते है, लेकिन कुछ लोग नियमों का उल्लंघन करते हुए इन्हीं शासकीय वाहनों पर सीमेंट सप्लाई कर रहे हैं। यह वीडियो अभी कहां का है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि यह वीडियो कसडोल क्षेत्र का बताया जा रहा है, हालांकि जब इस मामले में बीएमओ कसडोल डॉ रविशंकर अजगळे से जानकारी लिया गया तो उन्होंने ने बताया कि नीलेश साहू नामक चालक को सस्पेंड कर दिया गया है, साथ ही इन्हें डिस्ट्रिक्ट मैनेजर द्वारा नोटिस जारी किया गया है। फिलहाल अब यह सवाल खड़े हो रहें है कि उक्त वाहन के चालक किसके संरक्षण पर सीमेंट की ढुलाई कर रहा था या इसके अलावा अन्य सामानो की ढुलाई निरन्तर की जा रही है, बहरहाल यह तो जांच में क्लियर हो जायेगा।