105 वर्ष की लीला बाई का निधन, परिजनों ने अर्पित किया श्रद्धांजलि
(मानस साहू)
कसडोल। समीपस्थ ग्राम सिंधारी की लीला बाई साहू पति भागीरथी साहू का दिनांक 5/09/2025 को निधन हो गया है। जिसका दाह संस्कार गृहग्राम सिंघारी में किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिवारजन मौजूद रहें। उल्लेखनीय है कि लीला बाई का दहगात्र कार्यक्रम 13/09/2025 को निज निवास सिंघारी में किया जाएगा। आपको बता दे कि लीलाबाई साहू लोकनाथ साहू और सुरेंद्र साहू की दादी है, जिनका जन्म 01/01/1920 एवं मृत्यु 05/09/2025 हुआ था लीला बाई 105 वर्ष की आयु में स्वर्ग लोक गमन हुआ। इधर शोकाकुल परिवार द्वारा आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया है।



