पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान लगाए गए 1100 पौधे

(राकेश चंद्रा)
सभी पौधों के देखभाल व संरक्षण के लिए नियुक्त किया गया कर्मचारी-
बिजुरी। 05 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पौधा लगाकर एक पेड़ मां के नाम अभियान कि शुरुआत करते हुए सभी देशवासियों से भी पौधारोपण का आव्हान किया गया था। जिस पर अमल करते हुए मध्यप्रदेश सहित देश के भिन्न-भिन्न प्रांतों में लोगों द्वारा वृक्षारोपण कार्य एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति सक्रियता दिखाया जा रहा है। सूबे में भी आदिवासी बाहुल्य अनूपपुर जिला क्षेत्र के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों एवं शासकीय कार्यालयों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति कर्मचारी एवं आम नागरिकों के समन्वय से आए दिन पौधरोपण कर, उनके संरक्षण के लिए जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है।
शासकीय स्कूल बिजुरी में लगाए गए 1100 पौधे-
केन्द्र सरकार के आह्वाहन एवं प्रदेश सरकार के मंशानुरूप कोयला उत्पादन वाली नगरी बिजुरी में भी भिन्न-भिन्न स्थानों पर स्थानीय निकाय एवं नगर के आम-आवाम द्वारा आपसी समन्वय बनाकर प्रमुख स्थलों एवं स्थानों पर तरह-तरह के फलदार पौधे रोपे जा रहे हैं। सोमवार 15 जुलाई को भी नगर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिजुरी में प्रदेश सरकार के कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल द्वारा स्थानीय निकाय एवं आम जनता के सहयोग से 1100 फलदार पौधे रोपे गए।
सभी पौधों के देख-रेख के लिए नियुक्त किया गया कर्मचारी-
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिजुरी में फलदार पौधों को रोपने बाद मंत्री जायसवाल द्वारा स्थानीय निकाय को स्पष्ट शब्दों में कहा गया कि पौधों को रोपने भर से काम नही चलेगा। जब तक सभी जीवंत पौधे वृहद आकार नही ले-लेते तब तक स्थानीय निकाय इनके संरक्षण के लिए उचित कदम उठाए। जिस पर संज्ञानता दिखाते हुए मुख्य नपा अधिकारी बिजुरी द्वारा तत्काल कर्मचारी कि नियुक्ती करते हुए, सभी रोपित पौधों का देखभाल एवं संरक्षण करने का निर्देश दिया गया।