प्रवेश पत्र लेने आई 12वीं की छात्रा की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

(नीलकमल आजाद)

पलारी। थाना गिधपुरी अंतर्गत भवानीपुर हाई स्कूल के सामने एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार भवानीपुर हाई स्कूल 12 वी की छात्रा डूगेश्वरी उर्फ मुस्कान पिता उदे राम यादव उम्र 19 वर्ष अपने स्कूल मे प्रवेश पत्र के लिए आई हुई थी छुट्टी होने के पश्चात अपने साइकिल से घर जाने के लिए निकल ही रही थी की इसी बीच सीमेंट से लदा ट्रक तेज रफ्तार में लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलते हुए सड़क किनारे खड़ी ट्राली को ठोकर मारते हुए स्कूली छात्रा को लगभग 150 मीटर घसीटते हुए ले गया जिससे घटनास्थल पर ही छात्र की मृत्यु हो गई

घटना की सूचना मिलते ही परिजन एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच मृतिका को न्याय दिलाने एवं परिजन के लिए मुवाईजे की मांग को लेकर घटनास्थल पर ही विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया घटनास्थल पर लगभग 3 घंटे तक रोड बंद हो गया था

परिजन एवं ग्रामीणों द्वारा छात्रा की शव को उठाने से साफ मना कर दिया पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग घंटो तक चलती रही

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन सक्रिय हुआ घटनास्थल पर एसडीएम ठाकुर तहसीलदार पलारी बलौदा बाजार डीएसपी निधि नाग और गिधपुरी थाना प्रभारी प्रवीण मिंज व स्टाफ मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार एवं ग्रामीणों को समझने के पश्चात मामला शांत हुआ

ग्रामीण एवं पीड़ित परिवार के द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए बैरिकेड रोड ब्रेकर एवं संकेत बोर्ड की मांग की गई जिससे किसी दूसरे की बेटी बेटे इस प्रकार की दुर्घटना का शिकार ना हो

घटनास्थल पर पहुंची एसडीएम ठाकुर तहसीलदार डीएसपी निधि नाग गिधपुरी थाना प्रभारी ने हाई स्कूल एवं बस स्टैंड के समीप बैरिकेड एवं संकेत बोर्ड लगाने के लिए पीड़ित परिवार एवं ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया






इन्हें भी पढ़े