जांजगीर में मुख्यमंत्री (छ.ग.) शासन और VVIP आगमन के लिए 19 पार्किंग स्थल निर्धारित, देखिए रूट चार्ट..

(पंकज कुर्रे) 

छत्तीसगढ़ / जांजगीर-चांपा पुलिस ने 22 दिसंबर 2025 को माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन और अन्य VVIP के जांजगीर आगमन के अवसर पर सुचारु यातायात और पार्किंग व्यवस्था के लिए 19 अलग-अलग पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की है।

पार्किंग स्थल :- 

– P-1: पुलिस परेड ग्राउंड (मुख्य मंच में आमंत्रित अतिथियों हेतु)

– P-2: टीसीएल कॉलेज के मैदान (MIP सेक्टर एवं हेलीपैड स्वागत वालों के लिए)

– P-3: पुलिस कॉलोनी के सामने मैदान (मीडिया हेतु एवं प्रशासनिक अधिकारियों के लिए)

– P-4: खोखरा जेल परिसर मैदान (पुलिस वाहनों की पार्किंग हेतु)

– P-5: कृषि उपज मंडी (जांजगीर, बलौदा, कोरबा, चांपा, रायगढ़ की ओर से आने वाले वाहनों हेतु)

– P-6: अनुसूचित जाति छात्रावास के बाजू का मैदान (अकलतरा, मुलमुला, बिलासपुर की ओर से आने वाले वाहनों हेतु)

– P-7: आत्मानंद स्कूल क्रमांक-02 (अकलतरा, मुलमुला, बिलासपुर की ओर से आने वाले वाहनों हेतु)

– P-8: क्रिकेट स्टेडियम (मुलमुला, अकलतरा, बिलासपुर की ओर से आने वाले वाहनों हेतु)

– P-9: खोखरा पानी टंकी के सामने (पामगढ़, बलौदा बाजार, रायगढ़, बिलासपुर की ओर से आने वाले वाहनों हेतु)

– P-10: पुलिस निलयम कॉलोनी के सामने मैदान (जांजगीर, केरा, रायगढ़, शिवरीनारायण की ओर से आने वाले वाहनों हेतु)

– P-11: बाबा कीनाराम स्कूल मैदान (जांजगीर, केरा, रायगढ़, शिवरीनारायण की ओर से आने वाले वाहनों हेतु)

– P-12: तिरुपति राइस मिल सामने (अकलतरा, मुलमुला, बिलासपुर की ओर से आने वाले वाहनों हेतु)

– P-13: बिजली ऑफिस धाराशिव, खोखरा (पामगढ़, बलौदा बाजार, बिलासपुर, रायगढ़ की ओर से आने वाले वाहनों हेतु)

– P-14: मुनुद चौक मैदान (चांपा, केरा, रायगढ़, शिवरीनारायण की ओर से आने वाले वाहनों हेतु)

– P-15: सुकली चौक मैदान (चांपा, केरा, रायगढ़, शिवरीनारायण की ओर से आने वाले वाहनों हेतु)

– P-16: पालटेक्नीक कालेज मैदान (चांपा, केरा, रायगढ़, शिवरीनारायण की ओर से आने वाले वाहनों हेतु)

– P-17: बिजली ऑफिस के सामने मैदान (जांजगीर, बलौदा, कोरबा, चांपा की ओर से आने वाले वाहनों हेतु)

– P-18: चर्च के पास मैदान (जांजगीर, बलौदा बाजार, कोरबा, चांपा की ओर से आने वाले वाहनों हेतु)

– P-19: सी मार्ट कचहरी चौक (जांजगीर, बलौदा बाजार, कोरबा, चांपा की ओर से आने वाले वाहनों हेतु)

 अपील :- 

जांजगीर-चांपा पुलिस आमजन से अपील करती है कि यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्धारित पार्किंग स्थलों का पालन करें एवं पुलिस/प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का सहयोग करें।

 नोट :- 

* पुलिस द्वारा ड्रोन एवं CCTV कैमरा के माध्यम से कार्यक्रम स्थल एवं आस पास के क्षेत्रों को बारीकी निगरानी रखी जाएगी।

* शक्ति, बाराद्वार, रायगढ़ तरफ से कार्यक्रम में आने वाले अपने वाहनों को सुकली चौक हाइवे से मुड़कर पेंड्री गांव से होते पार्किंग स्थल बाबा कृषि उपज मंडी,किनाराम स्कूल,निलयम और पॉलीटेक्निक में वाहनों को पार्क करेंगे ।

* अकलतरा, बिलासपुर तरफ से आने वाले वाहन, खोखरा हाइवे चौक से मोड़कर खोखरा- पामगढ़ रोड में कुछ दूरी पर एवं क्रिकेट स्टेडियम व उसके पास के पार्किंग स्थल में रखेंगे।

इन्हें भी पढ़े