जिले में दो सड़क दुर्घटना में 2 बाइक चालक की हुई मौत,3 हुए घायल, घायलों का स्थानीय लोगो ने किया प्राथमिक उपचार

(बबलू तिवारी)

PATHALGAON । जिले में दो सड़क दुर्घटना में 2 बाइक चालक की हुई मौत,3 हुए घायल, घायलों का स्थानीय लोगो ने किया प्राथमिक उपचारएक घटना पंडरापाठ स्कूल (First Aid Pandarapath School) मोड़ के पास हुई, दूसरी घटना एनएच 43 घोलेंगे और गिरांग के बीच की है टुडे इंडिया 24 न्यूज, जशपुरनगर. दो मोटर साइकिलके आमने सामने के टक्कर में एक कि हुई मौत, 3 हुए घायल। स्थानीय लोगों ने घायलों का किया प्राथमिक उपचार। घटना पंडरापाठ स्कूल मोड़ के पास की बताई जा रही है। वही एक अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक चालक की मौत हो गई।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को साढ़े 11 बजे पंडरापाठ स्कूल मोड़ के पास दो मोटर साइकिल की आमने सामने की टक्कर हो गई। इस टक्कर में खाखरा निवासी अजय की मौके पर ही मौत हो गई। वही अन्य 3 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए है। घटना के संबंध में अभी पूरी जानकारी सामने नही आई है।

वही समाचार लिखे जाने तक मौके पर पुलिस की टीम और एम्बुलेंस नही पहुँच पाई थी।स्थानीय लोगो ने किया प्राथमिक उपचार पंडरापाठ स्कूल (First Aid Pandarapath School)  मोड़ के पास हुए सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगो का स्थानीय लोगो ने ही प्राथमिक उपचार करते हुए इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दे दिया था। लेकिन घटना के आधे घण्टे बाद भी मौके पर एम्बुलेंस नही पहुच पाई थी।अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत वही दूसरी घटना जशपुर के घोलेंगे और गिरांग के बीच की बताई जा रही है। एनएच 43 में अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को ठोकर मार कर मौके से फरार हो गया। जिसमे बाइक सवार की मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक भलमंडा का रहने वाला है।

इन्हें भी पढ़े