बिलाईगढ़ में 96 दिव्यांगों को 217 सहायक उपकरणों का किया गया वितरण, महिला दिवस पर किया गया था कार्यक्रम का आयोजन

(करन साहू )

बिलाईगढ़ । सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बिलाईगढ़ में स्थित सामुदायिक भवन में समाज कल्याण विभाग के द्वारा संबल योजना के तहत सहायक उपकरणों के वितरण के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें समाज कल्याण विभाग की ओर से 96 दिव्यांग जनों को 217 सहायक उपकरण वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में बिलाईगढ़ एसडीम डॉक्टर वर्षा बंसल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति रही। जिन्होंने उपस्थित सभा को नशा मुक्ति और बाल विवाह रोकने के लिए शपथ भी दिलाया। जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रतीक प्रधान ने कहा की जांजगीर-चंपा की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े के विशेष प्रयास से यह शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें दिव्यांग जनों को सहायता प्रदान की जा रही है। इस प्रकार से सहायक उपकरण मिलने से दिव्यांग जनों में आत्मविश्वास बढ़ा है और कई दिव्यांग रोजगार की ओर कदम बढ़ा रहे हैं ।

एसडीएम ने दिव्यांग के साथ ली सेल्फी

बिलाईगढ़ एसडीम डॉक्टर वर्षा बंसल ने दिव्यांगों का मनोबल बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही वहीं एक दिव्यांग कविता पटेल निवासी नवरंगपुर जिसे M.A. की पढ़ाई करने के लिए कॉलेज जाने के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था जिसे मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल वितरण करने के बाद उनके साथ सेल्फी लिया और जिस प्रकार से हम सेल्फी लेने के दौरान इस्माइल करते हैं इसी प्रकार हर परिस्थितियों में मुस्कुराहट के साथ हमें रहना है और हर परिस्थितियों का सामना करना है उसके बाद जीवन आसान हो जाएगा ।

इससे पहले लगाया गया था आकलन शिविर

समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक विनय तिवारी ने बताया कि सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के तीनों जनपद पंचायत के अंतर्गत आकलन शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें दिव्यांगों को बुलाकर उनका परीक्षण किया गया था यह शिविर सबसे पहले 27 फरवरी को बिलाईगढ़ में 28 फरवरी को बरमकेला में और 1 मार्च को सारंगढ़ में लगाया गया था जिन में चिन्हित दिव्यांग जनों को आज उपकरण वितरण किया गया है। जिम सहायक उपकरण में मुख्य रूप से मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, मैन्युअल ट्राईसाईकिल, श्रवण यंत्र, वाकर, कमोट चेयर, निब्रेश, रो लेटर, बैसाखी आदि शामिल है ।

इन्हें भी पढ़े