मुख्यमंत्री कन्या दान योजना अन्तर्गत 24 जोड़े बंधे परिणय सूत्र मे

(नीलकमल आजाद)
पलारी। दिनांक 8 जनवरी को एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना पलारी द्वारा स्टेडियम पलारी में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया उक्त विवाह कार्यक्रम में विभिन्न स्थानों से आए हुए कुल 24 जोड़ों का वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न हुआ।
उपरोक्त कार्यक्रम में सबसे पहले जोड़ों का पंजीकरण कर उन्हें श्रृंगार सामग्री वितरित की गई वर वधु को प्राथमिकता से भोजन कर बारात निकाली गई। सभी पर्यवेक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा समस्त वर का स्वागत किया गया, द्वारचार की पूजा की गई। गायत्री मंदिर के महाराज के द्वारा सामूहिक रूप से समस्त जोड़ों का वैदिक रीति से विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया गया। वैवाहिक कार्यक्रम में वर वधू का पानी ग्रहण फेरे सिंदूरदान, एवं सप्तपदी के सातों वचन से विवाह संपन्न हुआ कार्यक्रम के अंत में वर वधु के परिजनों ने उन्हें आशीर्वाद दिया।
महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा परिणय सूत्र में बंधे जोड़ों के विवाह हेतु ₹50000 रु का प्रावधान है जिसमें से समस्त जोड़ों को 35000 रुपए की राशि चेक द्वारा प्रदान किया गया।
विवाह कार्यक्रम में विधायक संदीप साहू खिलेंद्र वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत पलारी योगेश चंद्राकर पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक हितेंद्र ठाकुर जिला अध्यक्ष कांग्रेस गोपी साहू खुशबू बंजारे जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू तहसील साहू समाज अध्यक्ष संतोष देवांगन पार्षद शेर खान घनश्याम वर्मा पिंटू वर्मा हितेश देवांगन साधराम साहू एवं अन्य सम्माननीय जनप्रतिनिधि, महिला एवं बाल विकास की समस्त पर्यवेक्षक स्टाफ कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं उत्साह के साथ वर वधु को आशीर्वाद देने शामिल हुए। अतिथियों के स्वागत पश्चात उनके आशीर्वचन एवं प्रमाण पत्र वितरण तथा वधुओ की विदाई के साथ ,कार्यक्रम का समापन हुआ। परियोजना अधिकारी नीरज सिंह ठाकुर ने सभी जनप्रतिनिधियों, वर वधु एवं उनके परिजनों गायत्री मंदिर के पुजारी एवं मीडिया के सभी साथियों का आभार प्रदर्शन किया।
फोटो मुख्यमंत्री कन्या दान योजना में शामिल