NHM कर्मियों के हड़ताल का 24वां दिन: “संविदा प्रथा” का शव यात्रा निकाल किया भाजपा कार्यालय का घेराव…

(देवेश साहू)
बलौदाबाजार। NHM संविदा कर्मचारी नियमितीकरण वेतन वृद्धि जैसे 10 सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार 24 दिनों से धरने पर बैठे हुए है। वे सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे है। आज बलौदाबाजार के दशहरा मैदान में NHM कर्मियों ने “संविदा प्रथा” का शव यात्रा निकाला और नारे लगाए “राम नाम सत्य है…संविदा प्रथा व्यर्थ है” । इसके साथ ही “आपने ने बनाया है…आप ही संवारेंगे…” का नारा लगाते हुए जिला भाजपा कार्यालय का घेराव कर भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रविशंकर वर्मा को ज्ञापन दिया है। ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ने उनकी मांग को शासन स्तर तक रखने का आश्वासन दिया है।