25 बल्क लीटर शराब के साथ आरोपी पकड़ाया

(मानस साहू)
कसडोल। आबकारी विभाग की लगातार अवैध शराब माफियाओं व तस्करों पर कार्रवाई जारी है, आपको बता दे कि वृत्त कसडोल अन्तर्गत बीते सोमवार को आरोपी संजू गोंड पिता भरत सिंह गोंड उम्र 22 वर्ष जाति गोंड साकिन बालोद हसुवा डेरा (घटना स्थल ग्राम भद्रा शनि मंदिर के पास थाना कसडोल से जप्त मात्रा – 25 बल्क लीटर महुआ शराब एवं वाहन मोटर साइकल पालसर बजाज गाड़ी नंबर C.G.11.MB.6273 पकड़ा गया। जिसपर आबकारी एक्ट धारा 34 (2)59. क कायम कर कार्रवाई किया गया। इस दौरान सहायक आबकारी अधिकारी जलेश सिंह सहित स्टॉफ मौजूद रहें।