ग्राम पंचायत पेंड्री में यूथ 4 चेंज के तत्वाधान में 250 नग फलदार छायादार पौधे लगाए गए 

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़। ग्राम पंचायत पेंड्री के गौठान में युथ 4 चेंज के तत्वाधान में मियावाकी पद्धति से 250 नग से ज्यादा आम, सैगोन, सीताफल, करन, अर्केसिया, शीशम जैसे फलदार एवम छायादार पौधे लगाए गए। जिसमे युथ 4चेंज के युवा साथी सोम, अक्षय, दिलीप वर्मा, सोमेश कुमार,गुलाब वर्मा, देवा वर्मा नामेश्वरी वर्मा, रीना वर्मा, विवेक वर्मा का योगदान सराहनीय रहा।


वृक्षारोपण का कार्य ग्राम के रविशंकर वर्मा सरपंच प्रतिनिधि और रामेश्वर कुर्रे जिला समन्वयक – यूथ 4 चेंज के सफल मार्गदर्शन में वृक्षारोपण कार्य संपन्न हुआ।



इन्हें भी पढ़े