40 लीटर कच्ची शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

(हेमंत बघेल)

बलौदाबाजार। बलौदाबाजार भाटापारा वृत्त कसडोल अन्तर्गत बीते दिनांक 27/09/25 को ग्राम लवन निवासी आरोपी अजय वर्मा पिता छेड़ू राम वर्मा उम्र 34 वर्ष को 40 बल्क लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब एवं वाहनN.X G हीरो होंडा स्प्लेंडर गाड़ी नंबर C G,11,BC1380 के साथ पकड़ा गया। इसके खिलाफ आबकारी अधिनियम धारा 34 (2) 59 (क) के तहत कार्रवाई किया गया।


इन्हें भी पढ़े