दुष्कर्म के बाद 45 वर्षीय महिला की हत्या, चेहरे पर पत्थर से किया वार

कोंच (गया): बिहार के गया जिले में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है। आंती थाना क्षेत्र के बरई गांव में गुरुवार देर रात 45 वर्षीय मीना देवी की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। महिला का शव शुक्रवार सुबह गांव के पास झाड़ियों में अर्धनग्न अवस्था में मिला। उसके चेहरे को पत्थर से बुरी तरह कुचल दिया गया था।
फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए, जबकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गया पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।
कैसे हुई वारदात?
मृतका के परिजनों ने गांव के संजय चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि संजय ने पूजा-पाठ और ओझा-गुनी का बहाना बनाकर रात में मीना देवी को अपने घर बुलाया। वहां उसने शराब के नशे में पहले महिला से दुष्कर्म किया और फिर घर से लगभग 200 मीटर दूर खेत में ले जाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने मीना देवी के चेहरे पर पत्थर से कई वार किए, ताकि पहचान छुपाई जा सके।
बेटी और सास पर भी हमला
इतना ही नहीं, वारदात के बाद आरोपी ने मृतका की 25 वर्षीय बेटी को भी किसी बहाने अपने घर बुलाया। बेटी के साथ उसकी सास भी वहां पहुंचीं। तभी आरोपी ने उन पर भी हमला कर दिया। सास के सिर में गंभीर चोट आई है। इसी दौरान बेटी की नजर पास की झाड़ियों में पड़ी, जहां उसकी मां का शव पड़ा था। शव देखकर बेटी चीखने लगी और शोर मचाते ही गांव के लोग वहां जुट गए। मौके की नजाकत भांपते हुए आरोपी संजय चौधरी फरार हो गया।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी सुशांत कुमार चंचल और थानेदार रंजीत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और गांव की घेराबंदी कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई।
डीएसपी ने कहा—
“शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की सच्चाई पूरी तरह सामने आएगी। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।”
गांव में दहशत और आक्रोश
इस वीभत्स वारदात से पूरे गांव में सन्नाटा और गुस्सा फैल गया है। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। महिलाओं ने भी प्रशासन से मांग की है कि ऐसे अपराधियों को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में कड़ी सजा दी जाए, ताकि भविष्य में कोई इस तरह का अपराध करने की हिम्मत न कर सके।