डायन बताकर एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, 250 लोगों ने मिलकर मारा और जिंदा जला दिया

पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया अंधविश्वास में एक ही परिवार के 5 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। घटना मुफस्सिल थाना के रजीगंज पंचायत के टेटगमा की है। यहां कथित तौर पर डायन बताकर 5 लोगों की हत्या कर दी गई। रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 250 लोगों ने घर के पांचों सदस्यों को घेरकर पीटा और फिर जलाकर उन्हें मार डाला। इतना ही नहीं, इसके बाद उन्होंने शवों को गायब कर दिया। मरने वालों में बाबूलाल उरांव, उनकी पत्नी सीता देवी, मां कातो मसोमात, बेटा मनजीत उरांव और बहु रानी देवी शामिल हैं। जिन्हें डायन के शक में लगभग 250 लोगों ने घेरकर मारा और जिंदा जला दिया।
फिलहाल एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर जांच कर रही है। दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले हिरासत में लिए गए आरोपी रामदेव उरांव के बेटे की मौत हो गई थी। इसके बाद उनका भतीजा भी बीमार था, उन्हें लगा कि सीता देवी , कातो देवी ने काला जादू कर उसे बीमार किया है। घटना के बाद से एसपी, एएसपी समेत कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर मौजूद हैं।