दशहरा मैदान में आतिशबाजी के साथ 52 फुट अहंकारी रावण का होगा वध, समिति द्वारा तैयारियां जोरों पर

(भानु प्रताप साहू)
कसडोल। दशहरा उत्सव समिति (Dussehra Festival Committee) के तत्वावधान में हर वर्षो की भांति इस वर्ष भी दशहरा की तैयारी जोरो पर की जा रही है। समिति के सदस्य चंदन साहू और भावेश यादव ने बताया की समिति द्वारा लगातार 20 वर्षो से विजयदशमी के पर्व पर रावण दहन का विशेष कार्यक्रम रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि कसडोल मुख्यालय के अलावा ग्रामीण अंचल से इस वर्ष भी लगभग पचास से साठ हजार लोगों की आने की संभावना है। श्री साहू ने आगे बताया कि इस वर्ष आतिशबाजी डिजिटल किया जाएगा। जो कि मनोरंजन का आकर्षक दृश्य रहेगा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रिय विद्यायक संदीप साहू मौजूद रहेंगे। जिनके आतिथ्य में यह कार्यक्रम सम्पन्न होगा।
“भव्य होगा दशहरा”
समिति के सदस्यों ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दशहरा भव्य रूप में दशहरा मैदान में सम्पन्न होगा। इस वर्ष रावण 52 फीट एवं आतिशबाजी आकर्षक पूर्ण होगी। दशहरा महोत्सव में सभी वर्गों को लेकर संपन्न कराया जाएगा। इसमें सभी सक्रिय कार्यकर्ता मुख्यरूप से ऋतिक मिश्रा, अशोक यादव, चंदन साहू, निरेन्द्र क्षत्रिय, कमल पटेल, भानु प्रताप साहू, भावेश यादव, द्वारिका निर्मलकर, रामकिशन साहू, लक्ष्मण मिश्रा, कुशल साहू, बसंत श्रीवास, हरिराम कैवर्त्य, राजेन्द्र साहू, प्रशांत जायसवाल, सुनील साहू, नंदकुमार धीवर, जय साहू, संदीप यादव मोती लाल बंजारे, हेमंत बघेल, देव प्रसाद साहू, हरि साहू, सूर्या यादव, गुड्डा जायसवाल, मुकेश नानु भारती, कोमल साहू, दिलहरण साहू, मनोज साहू, धमेन्द्र साहू सहित अन्य सक्रिय कार्यकर्ताओ की मौजूदगी में रावण का दहन कार्यक्रम किया जाएगा।