बूटु बांध से लाभान्वित होंगे 62 परिवार, सिंचित होगा 140 हेक्टेयर, वन्य प्राणीयों के लिए जल उपलब्धता में होगी वृद्धि
(भानु प्रताप साहू)
कसडोल। बलौदाबाजार वनमंडल अंतर्गत सोनाखान परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 177 में स्थित बूटू बांध का निर्माण 2005-06 में हुआ था अधिकारिक जानकारी के अनुसार इसका कैचमेंट का क्षेत्रफल लगभग 140 हेक्टेयर है, समय के साथ वेस्ट वियर के क्षतिग्रस्त होने के कारण बूटुबांध की जल धारण क्षमता कम हो गया था वन विभाग द्वारा इस वर्ष भू-जल संरक्षण कार्य के अंतर्गत बूटू बांध के वेस्ट वियर का पुनः निर्माण और बांध के क्षतिग्रस्त हिस्से का मरम्मत कार्य कराया गया है।
जिसके परिणाम स्वरूप पहली वर्षा से ही जल भराव में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई है। आपको बता दे कि पहले जहां उक्त बांध का जल दिसंबर माह तक सूख जाता था।
लेकिन इस बार आगामी ग्रीष्म ऋतु तक बांध में जल भराव रहने से किसानों और वन्य प्राणीयों के लिए उपलब्ध रहेगा। वही बांध के मरम्मत और वेस्ट वियर निर्माण से आश्रित कृषक अत्यधिक प्रसन्न है। वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी इसे वन्य प्राणीयों के लिए जल उपलब्धता में वृद्धि के रूप में अपनी सफलता मान रहे है।