भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा, सैकड़ों महिलाओं ने सिर में कलश लिए नगर भ्रमण करते हुए कथा स्थल पहुंचे

(रौनक साहू)
कसडोल। जिला पंचायत सभापति नवीन मिश्रा (Naveen Mishra) द्वारा आयोजित सात दिवसीय संगीतमत श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 16 से 23 अक्टूबर तक हो रहा है।
जिसमें बुधवार को शुभारंभ में ही ऐतिहासिक और भव्य तरीके से प्रारंपरिक वेशभूषा में सज धज कर सिर में कलश लिए हजारों महिलाओं ने भक्ति मय संगीत ध्वनि से झूमते हुए श्रद्धा पूर्वक श्रीमद्भागवत कथा स्थल नगर भवन मैदान कसडोल पहुंचे। आपको बता दे कि (Uttar Pradesh Bulandshahr) उत्तर प्रदेश बुलंद शहर के कथा वाचक पंडित हिमांशु कृष्ण भारद्वाज के नेतृत्व में नगर के कथा आयोजन स्थल से पवित्र जलस्त्रोत से जल भरने के साथ शुरू हुई।
कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु शामिल रहीं। पवित्र जलस्त्रोत से कलश को भर कर लाने के बाद कथा आयोजन स्थल पर धार्मिक विधि एवं मंत्रोच्चरण के साथ स्थापित किया गया।आरती के साथ शुरू किए गए श्रीमद् भागवत कथा में उपस्थित श्रद्धालुओं को सर्वप्रथम इसकी महिमा से अवगत कराया। ।
इस बीच हजारों की संख्या में लोगों ने गाजे बाजे के साथ नाचते गाते,फौज फटाके से आतिशी बाजी करते उमंग और काफी उत्साह लोगों में देखने को मिला।