76वां गणतंत्र दिवस प्राथमिक विद्यालय भानपुर में पूरे हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ मनाया गया

(मानस साहू)

कसडोल। पीएमश्री शासकीय प्राथमिक शाला डोंगरीपारा, प्रा .शा भानपुर एवं पूर्व माध्यमिक शाला भानपुर संकुल केंद्र थरगांव विकासखंड कसडोल के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को 76वा गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं छात्र ,छात्राओं, पालको, एवं ग्राम के वरिष्ठजनों की उपस्थिति में प्रभात -फेरी निकाली गई। तत्पश्चात सम्मान पूर्वक राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया व राष्ट्रगान का गायन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान पाठक बद्री नाथ बारीक गणतंत्र दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह विशेष दिन हमारे गौरवशाली संविधान की विरासत और देश की लोकतांत्रिक मूल्यों की शक्ति का उत्सव है।

यही वह संविधान है जिसमें समानता, स्वतंत्रता और भाई चारे की भावना को हर नागरिक के हृदय में स्थापित किया है। हमारा गणतंत्र और मजबूत हो ,हर नागरिक के अधिकारों और न्याय का प्रतीक बने , और भारत नई ऊंचाइयों को छुए।

छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्य क्रम का आयोजन लोगो को बहुत रोचक लगा खूब आंनद लिए जिसमे बच्चों ने पारंपरिक भेष भूषा में छत्तीसगढ़ी हिंदी व उड़िया गीतों में निर्त्य प्रस्तुतियां दी अंत मे मिठाईया वितरण कर कार्यक्रम का समापन हुआ।

इन्हें भी पढ़े