श्रम कल्याण एवं कौशल उन्नयन केन्द्र चचाई में हर्षोल्लास से मना 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस

(संजीत सोनवानी)
Anuppur। मप्र श्रम कल्याण एवं कौशल उन्नयन केन्द्र चचाई में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री अरविन्द मिश्रा, सदस्य – मप्र श्रम कल्याण बोर्ड भोपाल,एवं प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष – भारतीय मजदूर संघ मध्यप्रदेश,विशिष्ट अतिथि दिनेश पटेल, कार्मिक अधिकारी, अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई रहे,मुख्य अतिथि मिश्रा ने देश की आजादी में प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को याद कर नमन करते हुये अपने उदबोधन में कहा कि देश की आजादी में प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों एवं सहभागिता करने वालो की वजह से हम और आप आज स्वतंत्रता दिवस मना पा रहे हैं।देश की आजादी में पुरष वीरों के साथ -साथ वीरांगनाओं ने भी भूमिका निभाई हैं,झाँसी की रानी ने अंग्रेजो से युद्ध लड़कर वीरगती प्राप्त की लेकिन जीते जी झाँसी नहीं दी।आज हम सब 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं,हमारी भी जिम्मेदारी बनती हैं, समाज में राष्ट्र प्रेम, राष्ट्र भक्ति जगाने की, देश के नागरिक अधिकार की बात तो करते हैं लेकिन नागरिक कर्तव्यों का पालन नहीं करते,राष्ट्र को परम् वैभव पर ले जाने के लिये हमें अपनी क्षमताओं के अनुकूल पर्यावरण,समरसता, स्वदेशी जागरण, नागरिक कर्तव्य, स्वछता जैसे कार्यों को करना होगा।चचाई में अमरकंटक ताप विद्युत गृह उद्योग होने से यहाँ श्रमिक अधिक हैं, अत: श्रमिक बंधु श्रम कल्याण मंडल की श्रर्मिकों के लिये चल रही विभिन्न योजनाओं छात्रवृत्ती, शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ती,उत्तम श्रमिक पुरुस्कार,श्रमिक की बालिका हेतु विवाह सहायता योजना आदि योजनाओं की जानकारी देते हुये श्रमिक बन्धुओ से अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की ।श्रम कल्याण एवं कौशल उन्नयन केन्द्र चचाई सहित पूरे प्रदेश में संचालित मंडल के केन्द्रो एवं योजनाओं हेतु आपकी मांग को मंडल की मीटिंग में उठाने एवं अनुमोदन कराने का पूर्ण प्रयास कराने की बात की केंद्र प्रभारी अशोक चतुर्वेदी के द्वारा आये हुए अतिथियों एवं श्रमिकों के प्रति आभार व्यक्त किया एवं मंडल के योजनाओं का लाभ लेने हेतु आग्रह किया।कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध मध्यप्रदेश विद्युत उत्पादन कर्मचारी संघ सचिव श्री सतेन्द्र पाटकर,उदय मंडल,पुष्पेन्द्र पाल,श्रीमती पेसुना डेविड,पूर्व क्षेत्र बिजली कर्मचारी संघ से श्री जयप्रकाश नारायण शर्मा, श्री संतोष रायकवार, भारतीय ठेका मजदूर संघ से संदीप जलतारे, दीपक गुप्ता,नारायण ताम्रकार सहित बड़ी संख्या में श्रमिक बंधु उपस्थित रहे।