कसडोल के पेंशनर भवन में 8 दिवसीय योग शिविर संपन्न

(हेमंत बघेल)
कसडोल। पतंजलि योग समिति एवं पेंशनर एशोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में कसडोल नगर के पेंशनर भवन में आठ दिवसीय योग शिविर संपन्न हुआ। जिसमें नगरवासियों ने बढ़ चढ़ के भाग लेकर स्वास्थ्य लाभ लिया। पतंजलि योग समिति बलोदाबाजार के प्रभारी गंगाप्रसाद साहू एवं योग शिक्षक श्यामसुंदर साहू द्वारा प्रतिदिन प्रातः 5 बजे से रोग अनुसार आसान, प्राणायाम, सुक्ष्म व्यायाम तथा योग अभ्यास कराया गया। शिविर में आए साधकों को आहार, व्यवहार, आयुर्वेद एवं घरेलू उपाय की जानकारी भी दी गई। शिविर के समापन अवसर पर मीना साहू (जिला महिला योग प्रभारी बलौदाबाजार ) तहसील प्रभारी देवकुमारी वर्मा भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए नियमित एक घंटे योग करना चाहिए। शुगर,बीपी,लकवा,हार्ट अटैक,ब्रेन हेमरेज,ब्रेन ट्यूमर,सर्वायकल समस्या,कमरदर्द,गर्भाशय संबंधी रोग,बढ़ते उम्र में आंख की रोशनी कम होना,बहरापन,याददाश्त में कमी इन सभी से बचा जा सकता है।
इस शिविर में सविता तंबोली,आयुर्वेदिक फार्माशिष्ट,,सरिता साहू,धर्मपाल साहू,समर्थ साहू,असीम मिश्रा,रोहित देवांगन,शंकरलाल जायसवाल,गोपाल,विवेक मसीह,निकिता मसीह,चंपा साहू,पुरातन बाई,दीलेश्वरी साहू,परमेश्वरी साहू,उषा साहू,रिया केंवट,रामप्यारी,गौरी साहू,प्रेमलता,आकांक्षा साहू,उपमन्यु वर्मा,अशोक कुमार साहू शामिल रहे।