अनूपपुर में मनाया गया शहीद दयाल पनिका जी का 81वें बलिदान दिवस कार्यक्रम
(संजीत सोनवानी)
अनूपपुर। ढेकियाजुली असम के स्वतंत्रता सेनानी जो मूलतः मध्यप्रदेश के निवासी थे,शहीद दयाल पनिका जी भारत छोड़ो आंदोलन में 20 सितंबर 1942 में अंग्रेजों के साथ लड़ते, लड़ते शहीद हो गए जिनका श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम ज़िला मुख्यालय अनूपपुर में आयोजित किया गया, श्रद्धांजलि सभा में कई साथियों ने अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए गौरव भरे पल का साक्षी और सारथी बने पनिका समाज ने 81 वे शहादत दिवस पर स्मृति एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें अनूपपुर जिले के साथ-साथ शहडोल उमरिया और छत्तीसगढ़ से भी लोग पधारे और शहीद दयाल पनिका जी के तस्वीर में फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित पनिका समाज के लोगों के द्वारा दिया गया।
इस कार्यक्रम मेंमोहन दास पूरी जिला अध्यक्ष, रामदास पूरी, सहबीन पनिका,लखन पनिका,के. डी सोनवानी, एल आर सोनवानी,बेसहुलाला कुलाहड़ा, संदीप पड़वार, जिया लाल सोनवानी,विराट गर्ग,यदुराज पनिका,हीरा लाल पाटिल आत्मा बघेलअनूपपुर निवासी प्रहलाद पनिका संकर लाल टाडिया, कृष्णा पनिका अध्यक्ष युवा जनजाति पनिका संगठन अनूपपुर राजू पनिकाक कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान दिया।