70 लाख महिलाओं को CM साय का तोहफा: ‘महतारी वंदन योजना की 19वीं किश्त जारी’, क्या आपके खाते में नहीं आए 1000?

रायगढ़। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज रायगढ़ में मंच से महतारी वंदन योजना की 19वीं किश्त जारी की। उन्होंने 70 लाख महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की 19वीं किश्त के रूप में 647 करोड़ 13 लाख रुपए महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किया।
ऐसे चेक करें अपना नाम
आपका नाम महतारी वंदन योजना की लाभार्थियों की लिस्ट में है या नहीं, यह आप खुद भी चेक कर सकती हैं। इसके लिए आपके पास लाभार्थी कोड या आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए। आप Beneficiary Status List पर क्लिक करके जानकारी पा सकते हैं। स्क्रीन पर दिए बॉक्स में आपको लाभार्थी कोड या मोबाइल नंबर भरना है। इसके बाद कैप्चा कोड डालकर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। अगर आपका नाम लिस्ट में है, तो जानकारी सामने आ जाएगी।
इन वजहों से खाते में नहीं आया पैसा
- आधार एक्टिव नहीं:इसका मतलब है कि संबंधित लाभार्थी का आधार कार्ड 10 साल से ज्यादा पुराना है और वह एक्टिव नहीं है। अगर ऐसा है तो आपको आधार सेंटर जाकर अपना आधार कार्ड फिर से एक्टिव कराना होगा।
- आधार मैपिंग का न होना:आधार मैपिंग का न होने से मतलब NPCI के डाटा में आपका आधार नंबर किसी भी बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है। इस वजह से आपको DBT (Direct Bank Transfer) का फायदा नहीं मिलेगा।
- बैंक खाते का बंद होना:यह भी हो सकता है कि महतारी वंदन योजना से जिस बैंक अकाउंट को जोड़ा गया था, वह बंद हो चुका है। ऐसी स्थिति में भी डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर की सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा।
Mahtari Vandan Yojana – ये भी हो सकते हैं कारण
- बैंक अकाउंट ब्लॉक या फ्रीज हो जाना
- केवाईसी डॉक्यूमेंट लंबित होना
- बैंक से ट्रांजेक्शन की लिमिट पार हो जाना
- बैंक खाताधारक का निधन हो जाना
- ऐसे ग्राहक जिन्होंने बैंक से लंबे समय से संपर्क न किया हो
Mahtari Vandan Yojana – क्या है समाधान
अगर आधार एक्टिव नहीं है तो नजदीक के आधार सेंटर पर जाए और बायोमैट्रिक फिर से कराकर इसे एक्टिव कराना होगा। अपने बैंक से संपर्क करना होगा।
योजना के बारे में
प्रदेश मे महिलाओ के आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सतत सुधार तथा परिवार मे उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु , समाज मे महिलाओं के प्रति भेदभाव , असमानता एवं जागरूकता की कमी को दूर करने , स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सुधार करने तथा आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंत्री परिषद द्वारा सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में “महतारी वंदन योजना” लागू किए जाने का निर्णय लिया गया है , जिसके अंतर्गत पात्र विवाहित महिलाओ को प्रतिमाह 1000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।