विद्या निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पामगढ़ में कारगिल विजय दिवस के बारे में डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाकर बताया गया

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। विद्या निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं ड्रीमलैंड पब्लिक स्कूल पामगढ़ में आज दिनांक 26/7/24 को विजय दिवस के अवसर पर समस्त छात्र छात्राओं एवं एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों को कारगिल विजय के बारे में डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाकर बताया गया। इस अवसर पर विद्यालय संचालक एन के पांडेय सर, प्राचार्य अशोक कुमार मिरे, दीपक प्रधान उप प्राचार्य अर्जुन लाल यादव, विद्यालय विभाग प्रमुख अखिल शुक्ला एवं समस्त शिक्षाको के द्वारा इस अवसर के बारे में बच्चों को अवगत कराया गया।
विद्यालय संचालक एन के पांडेय ने कहा कि “पाकिस्तान द्वारा कब्जा किए गए भारतीय चौकियो को जिस वीरता और बहादुरी से वापस जीता गया और युद्ध में पाकिस्तान को हराकर भारत ने विश्व स्तर पर अपना लोहा मनवाया और यह संदेश दिया कि सैन्य शक्ति में हम किसी से पीछे नहीं है, हमारा उद्देश्य जियो और जीने दो के नियमों पर चलता है ,परंतु आवश्यकता पड़ने पर अपनी आत्मरक्षक करने में सक्षम है, हमारे देश के इन अमर शहीद जवानों को हम भारतवासियों का शत-शत नमन है, आप सभी युवाओं से उम्मीद की जाती है आप सभी आवश्यकता पड़ने पर देश के काम आए हैं और देश की रक्षा करें।