महाविद्यालय में मनाया गया कारगिल विजय दिवस

(भानु प्रताप साहू)

कसडोल। स्व.दौलतराम शर्मा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कसडोल में शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस मनाया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. खुर्शीद खान द्वारा बताया गया कि कारगिल जंग 03 मई 1999 से 26 जुलाई 1999 तक कुल 60 दिनों तक चला। जिसमें 26 जुलाई को भारतीय वीर जवानों ने पाकिस्तानी सैनिकोें के मन्सूबों को पस्त करते हुए भारतीय सेना द्वारा कारगिल की चोटियों पर तिरंगा फहराया था।

आपरेशन विजय के आज 25 वर्ष पूरे हुए। 26 जुलाई भारतवासियों के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण दिवस है। कार्यक्रम में महाविद्यालय के एन.एस.एस. प्रभारी विश्राम टण्डन, संजूलता पटेल एवं संतोष राय के द्वारा कारगिल विजय दिवस पर अपने विचार प्रकट किये गए। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक युगल किशोर पटेल, कमलकांत बर्मन, हेमेन्द्र पटेल, अतिथि व्याख्याता डाॅ.जितेन्द्र वर्मा, राकेष रत्नाकर, आशीष जायसवाल, कु.प्रीति तिर्की, निधि श्रीवास, महाविद्यालय के कर्मचारी संतोष श्रीवास, पुरूषोत्तम साहू, छगन लाल सेन, टिकेश डहरिया एवं समस्त छात्र व छात्राएं मौजूद रहे।