छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस नवगठित जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ का जिला स्तरीय सम्मेलन भटगांव में संपन्न
(मदन खांडेकर)
गिधौरी ।छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस जिला सारंगढ़-बिलाईगढ का जिला स्तरीय सम्मेलन 28 जुलाई 2024 को भटगांव के केसरवानी भवन में छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के प्रांताध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रांतीय संयोजक अनिल शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया।
सम्मेलन में प्रांतीय महामंत्री सुनील यादव,प्रांतीय कोषाध्यक्ष अतुल कामले एवं प्रांतीय कार्यकारणी सदस्य टी एस सिन्हा बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।
प्रांतीय पदाधिकारियों का स्वागत प्रांतीय सचिव एवम सेजेस बिलाईगढ़ के प्राचार्य नरेंद्र कुमार साहू , सारंगढ़- बिलाईगढ़ के निवृत्तमान जिलाध्यक्ष महिपाल साहू, नवनियुक्त जिलाध्यक्ष कामता प्रसाद साहू,बलौदाबाजार-भाटापारा जिला के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सुरेंद्र साहू, सेजेस भटगांव के प्राचार्य गिरिजा शंकर धीवर, अश्वनी जाटवर, खोलबहरा सिदार, रविभूषण सिंह सरदार, लक्ष्मी नारायण दुबे, रामकुमार साहू, मनोहर लाल साहू, मोहन लाल साहू, हेमराज साहू, उमेश्वर सिंह दाऊ, मानेश पांडे, कुमारी बाई साहू, धनंजय सोनी, संजय कुमार साहू, रामशंकर यादव, रमेश कुमार पटेल, अशोक कुमार बघेल, नागेश्वर मांझी, श्रीचंद पुरैना, जगमोहन लाल साहू, भागवत साहू, सोमवती साहू, तेजप्रकाश भारद्वाज, भरत साहू, दरसराम राजेत्री, फिरतराम सायतोड़े, राजेन्द्र रॉय, पत्रकार राम दुलार साहू,
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से संवाददाता राजू निराला, योगराज सिंह मैत्री, भुवन चौहान, संतोष कुमार वर्मा, कमलेश कश्यप और संतोष कुमार साहू सहित उपस्थित सदस्यों ने किया। कार्यक्रम में प्रांताध्यक्ष को शिक्षकों एवं कर्मचारियों से जुड़ी हुई बारह सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन दिया गया। निवृतमान जिलाध्यक्ष महिपाल साहू एवं प्रांतीय पदाधिकारियों का शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रांताध्यक्ष अनिल शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कर्मचारी एवं शिक्षा जगत से जुडी हुई समस्याओं एवं मांगो पर समाधान के सभी संगठनों की एकजुटता का आव्हान करते हुए मांगों को पूर्ण कराने के लिए संघर्ष करने का संकल्प व्यक्त किया। कार्यक्रम में जिला एवं विकास खंड के नवनियुक्त पदाधिकारियों को प्रांताध्यक्ष अनिल शुक्ला द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। सेवा निवृत्त जिला अध्यक्ष महिपाल साहू को छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ जिला इकाई सारंगढ़- बिलाईगढ़ का कार्यकारी जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
प्रांताध्यक्ष अनिल शुक्ला ने छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के संबंध में लोगों के मन में भरी हुई भ्रांति के संबंध में स्पष्ट कहा कि छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस किसी राजनीतिक पार्टी से संबंधित नहीं है, न तो उससे संलग्नता है, न ही किसी राजनीतिक पार्टी से संलिप्तता है। यह शिक्षकों की एक बहुत पुरानी संघ है। डिक्सनरी उठाकर देखें कि कांग्रेस का अर्थ “महासभा” से होता है। इस सम्मेलन में सेवानिवृत्त प्राचार्य लक्ष्मी नारायण दुबे सहित बड़ी तादात में शिक्षक, कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय सचिव एवम सेजेस बिलाईगढ़ के प्राचार्य नरेंद्र कुमार साहू एवं आभार प्रदर्शन जिलाध्यक्ष कामता प्रसाद साहू ने किया।