अभाविप कसडोल ने चलाया सदस्यता अभियान, 25 जुलाई से 10 अगस्त तक चलेगा सदस्यता अभियान

(मानस साहू)
कसडोल। सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कसडोल इकाई के कार्यकर्ताओं ने नगर के विद्यालयों में सदस्यता अभियान चलाया। सदस्यता अभियान के तहत मिनीमाता कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल कसडोल व स्वामी आत्मानंद हायर सेकंडरी स्कूल में सदस्यता किया गया। जिसमें सैकड़ो छात्र छात्राओं ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ली व राष्ट्र हित समाज हित कार्य करने का संकल्प लिया। गौरतलब है कि 25 जुलाई से 10 अगस्त तक पूरे प्रदेश में सदयता अभियान चलाया जा रहा है जिसमे अभाविप संगठन से प्रभावित होकर छात्र छात्राओं ने परिषद की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।
उक्त सदस्यता अभियान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर अध्यक्ष रितेश जायसवाल, नगर मंत्री मलय साहू, नगर सह मंत्री बहन फाल्गुनी सोनी, नगर सह मंत्री अभिषेक नवरंगे, राम प्रसाद, ओम राज साहू, सुधांशु साहू, हिमांशु, गौतम साहू, याचना पटेल, ईशा वैष्णव, फुलेश्वरी बंजारे, प्रीतम जायसवाल कार्यकर्ता उपस्थित रहे।