गिधौरी पुलिस द्वारा, नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर, भगा ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार

(मदन खाण्डेकर)

गिधौरी।  प्रार्थी द्वारा दिनांक 31.07.2024 को थाना सिटी कोतवाली में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि इसकी नाबालिक पुत्री दिनांक 30.07.2024 को घर में किसी को बिना बताए कहीं चली गई है। आसपास पता तलाश करने पर नहीं मिल रही है। कि रिपोर्ट पर थाना गिधौरी में गुम इंसान क्र. 27/2024 तथा अपराध क्र. 154/2024 धारा 137 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में थाना गिधौरी पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज होते ही गुम इंसान पतासाजी की त्वरित कार्यवाही करते हुए कुछ ही घंटों में बालिका को दिनांक 31.07.2024 को ही खोजबीन कर आरोपी आशुतोष के कब्जे से बरामद किया गया। बालिका से पूछताछ करने पर आरोपी आशुतोष उम्र 21 साल निवासी ग्राम भारतपुर थाना बिलाईगढ़ जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ द्वारा नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर भगा ले जाकर, उसके सांथ घटना दिनांक से लगातार दुष्कर्म करना पाया गया। नाबालिक बालिका के कथन के आधार पर प्रकरण में धारा 64,87 बीएनएस एवं 04,06 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई है। पुलिस द्वारा आरोपी आशुतोष को आज दिनांक 01.08.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

इन्हें भी पढ़े