बाड़ा में 14 गौवंशो की मौत, जांच में जुटा प्रशासनिक अमला, दोषियों पर होगा कार्रवाई

(भानु प्रताप साहू)

बलौदाबाजार। जिले के तहसील लवन क्षेत्र के ग्राम पंचायत मरदा में एक बाड़ा के अंदर 14 से 20 मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई है, मिली जानकारी के अनुसार ग्राम के किसान समिति द्वारा फसल सुरक्षा के लिए गांव के मवेशियों को रखने के लिए समिति और ग्रामीणों द्वारा ही मिलकर ग्राम के ही टूटे-फूटे घर को बाड़ा बनाया गया था, जिसमें मवेशियों को रखा गया। शुक्रवार की सुबह बाडा का दरवाजा को खोलने पर बहुत तेज दुर्गंध आईं जिसको देखने पर 16-20 मवेशी अंदर में मृत पड़े पाए गए। मृत मवेशियों की संख्या में बढ़ोतरी भी हो सकती है। उक्त सूचना मिलते ही कलेक्टर दीपक सोनी ने तहसीलदार लवन,पशु चिकत्सा विभाग, सीईओ जनपद एवं संबंधित थाना लवन का पुलिस बल मौके पर तत्काल भेजकर जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। इधर मौके पर पहुँची प्रशासनिक अमला और पुलिस की टीम जांच में जुटी हुई है।

फिलहाल जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कही जा रही है। इधर ग्राम मरदा के सरपंच प्रतिनिधि देवचरण जोशी ने कहा कि ग्राम की किसान समिति के द्वारा बाड़ा का देख रेख किया जा रहा था जिसके द्वारा प्रत्येक एकड़ फसल से 100 रुपये लिया जाता है, जिसमें आवारा पशुओं को बाड़ा में रखकर अगले दिवस गौठान ले जाया जाता है, वही तहसीलदार लवन निमेश कुरेटी ने कहा कि जांच किया जा रहा है, कार्रवाई की जायेगी। इसके अलावा सीईओ जनपद पंचायत बलौदाबाजार योगेश वर्मा ने कहा कि सुबह जानकारी मिला है, कि बाड़े में रखा 14 गायों की मौत हो गया है, प्रथम दृष्टया जांच किया जा रहा है, वरिष्ठ अधिकारियों को जांच रिपोर्ट सौंपा जायेगा। उसके बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।



इन्हें भी पढ़े