ग्राम कोसमसरा में धुमधाम से मनाया गया हरेली त्यौहार

(भानु प्रताप साहू)
कसडोल। समीपस्थ ग्राम कोसमसरा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हरेली त्यौहार बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। हर साल की तरह इस साल भी गांव में छत्तीसगढ़िया खेल का आयोजन हुआ। जिसमें बच्चों से लेकर बूढ़े तक खेल खेले। जिसमें फुगड़ी, बांटी, भंवरा, गेड़ी दौड़, स्लो सायकल, कुर्सी दौड़,मटकी फोड़ आदि रहा। आयोजक समिति के अध्यक्ष शाहिद एन डांडेकर ने बताया कि हरेली हमारे प्रदेश का पहला त्यौहार है जिसका हमें बहुत दिनों से इंतजार रहता है और जैसे ही हरेली का त्यौहार आता है गांव में एक अलग से उत्साह का माहौल बना रहता है और हमारे यहां के लोग गेड़ी चढ़ने में अव्वल हैं और पिछले सरकार की छत्तीसगढ़िया ओलंपिक से हमारे गांव के खिलाड़ीयों में खेल के प्रति और रुचि बड़ी है। इसमें दिनेश्वर यादव सरपंच, प्रताप पैकरा, दिलिप यादव लक्की कर्ष, अरविंद दास, टिकेश चारण, विकास डांडेकर, अरविंद दास, यामिनी पैकरा, डिम्पल पैकरा, पुष्पेन्द्र पैकरा आदि मौजूद रहे।