स्वामी आत्मानंद विद्यालय में संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा बैठक का हुआ आयोजन, 12 बिंदुओं पर हुई चर्चा

(भानु प्रताप साहू)

कसडोल। मंगलवार को पीएम श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम गुरु घासीदास शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कसडोल के सभागार कक्ष मे संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया।

जिसमे संकुल केंद्र कोट से 7 विद्यालय एवं बालक कसडोल से 7 विद्यालय के पालकों व शिक्षकों ने भाग लिया तथा निर्धारित 12 बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। मेगा पीटीएम मे एसएमसी, एस एम डी सी, पालक, शिक्षक, कॉउंसलर, शिक्षाविद, एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया जिसके बीच पी टी एम के मुख्य उद्देश्य -पालक शिक्षक समनवय कर सकारात्मक वातावरण निर्माण, बच्चों के सर्वागीण विकास एवं परीक्षा के तनाव को दूर करने हेतु उचित काउंसलिंग कर प्रकाश डाला गया।

जनप्रतिनिधि के रूप मे राजकुमार जायसवाल जिला अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग, सरपंच खरवे छत्तू राम साहू, छाँछी सरपंच कमलकिशोर साहू,BEO, BRCC, संकुल प्राचार्य संतोष कुमार वर्मा, CAC कसडोल चंद्रशेखर तिवारी, CAC कोट रामेश्वर वर्मा,समस्त शाला के प्रधानपाठक, शिक्षक, पालक, काउंसलर अगर सिंह पैकरा, केशर पटेल, वीणा पाण्डेय, झलक राम साहू, एम एल देवांगन, सी आर साहू, निर्मला एवं मिडिया से प्रवीण धोमने, केशव साहू की उपस्थिति एवं सहयोग रहा जिसके लिए प्राचार्य द्वारा इस आयोजन के लिए सभी का आभार किया गया।

इन्हें भी पढ़े