खबर का असर: खबर प्रकाशन के बाद जागा PWD विभाग, जर्जर सड़क पर रिपेयरिंग प्रारंभ, एसडीओ ने कार्यपालन अभियंता को लिखा पत्र, आखिर कब फोरलेन सड़क की सौगात मिलेगा नगरवासियों को…

(हेमंत बघेल)
कसडोल। नगर के गुरुघासीदास चौक से हड़हा चौक के अलावा सिरपुर और बलार मार्ग की जर्जर हालात की खबर प्रकाशित करने के बाद विभाग कुम्भकर्णी निद्रा से जागते हुये रिपेयरिंग का कार्य प्रारंभ करवा दिया है। खबर प्रसारण के बाद हरकत में आया विभाग ने गड्डो को चिन्हित कर दुरुस्त करवा रहा है, इसके अलावा खबर के बाद लोकनिर्माण विभाग उपसंभाग के एसडीओ प्रमोद गुप्ता ने कार्यपालन अभियंता को पत्र लिखा है। साथ ही गड्ढों में मरम्मत का कार्य शुरू हो चुका है गड्ढों में बजरी गिट्टी डाला जा रहा हैं। लेकिन राहगीरों और नगरवासियों की मांग है कि स्वीकृति फोरलेन सड़क पर जल्द पहल कर निर्माण कराया जाये।
यह था पूरा मामला
जिले के कसडोल उपसंभाग के गुरुघासीदास चौक से हड़हापारा मुख्यमार्ग के साथ सिरपुर जाने वाली मुख्यमार्ग के अलावा कसडोल से पिथौरा जाने वाली मुख्यमार्ग काफी जर्जर था भारी बारिश के कारण जगह-जगह सड़क गड्डों में पानी भर गया है, लेकिन कसडोल लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा खराब सड़क को मरम्मत नही किया जा रहा था इधर समय पर मरम्मत नही होने से सड़को पर बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके थे लेकिन विभाग के सुस्त अधिकारी बारिश और बजट का रोना रोकर रिपेयरिंग का कार्य नही करवा रहे थे इधर अब खबर प्रकाशन के बाद जर्जर सड़क की रिपेयरिंग कार्य प्रारंभ किया गया है।
कसडोल की जर्जर सड़क पर एसडीओ ने कार्यपालन अभियंता को लिखा पत्र
नगर की जर्जर सड़क की खबर प्रकाशन के बाद अनुविभागीय अधिकारी कसडोल प्रमोद गुप्ता ने अपने पत्र क्रमांक 429 /त्तक./कसडोल, दिनांक 08/08/2024 के माध्यम से कार्यपालन अभियंता बलौदाबाजार को बताया कि उक्त मार्ग वर्ष 2023-24 के बजट मदक्र 7036 में कसडोल शहर भाग का फोरलेन निर्माण डिवाईडर एवं विद्युतीकरण सहित लंबाई 2.30 कि.मी. का एक भाग है। प्राक्कलन तैयार कर प्रेषित किये जा चुके थे तथा त्रुटियों के सुधार हेतु प्राक्कलन पुनः इस कार्यालय को प्राप्त हुआ है। वर्तमान में वर्ष 2024-25 के बजट मदक्र 3325 में पुनः कसडोल शहर भाग मार्ग का फोरलेन निर्माण डिवाईडर एवं विद्युतीकरण सहित लंबाई 2.30 कि.मी. में शामिल है जिसका प्राक्कलन तैयार कर प्रेषित किया जा रहा है। शहर के उल्लेखित भाग में अत्याधिक वर्षा एवं पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण मार्ग में गढ़ढे हो गये हैं, मार्ग मरम्मत हेतु निविदा आमंत्रण की कार्यवाही की जा चुकी है तथा वर्तमान में नागरिकों की असुविधा को देखते हुए स्थानीय स्तर पर रिपेयर कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। एक सप्ताह के अंदर उक्त गढ़ढ़ों को रिपेयर कर दिया जावेगा। अब सवाल यह उठता है कि जब विभाग के द्वारा त्रुटि सुधार के लिए पत्राचार किया गया तो विभाग के द्वारा जनहित के मुद्दों पर तत्काल सुधार कर क्यों पत्र प्रेसित नही किया गया। कुलमिलाकर नगर की जर्जर सड़क पर सब भगवान भरोसे चल रहे है, तभी तो 4 वर्ष पूर्व स्वीकृति सड़क केवल कागजों में कार्रवाई चल रही है।

सिरपुर और बलार सड़क मामले पर ईई को यह लिखा पत्र
अनुविभागीय अधिकारी कसडोल ने पत्र क्रमांक 430 दिनांक 08/08/2024 के माध्यम से ईई लोक निर्माण विभाग बलौदाबाजार को लिखे पत्र में कहाँ कि कसडोल-पिथौरा राज्य मार्ग 14 के कि.मी. 10 से 55 46 कि.मी. में मजबूतीकरण एवं चौड़ीकरण कार्य तथा बरघाट नाला पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण कार्य बजट मद क्र. 7027 वर्ष 2023-24 में शामिल है जिसका प्राक्कलन मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग रायपुर परिक्षेत्र के पू. क्र. 61089/036 दिनांक 08.07.2024 को उच्च कार्यालय में प्रेषित किया जा चुका है, उक्त मार्ग का सरफेस खराब होने के कारण वर्षा ऋतु में पानी रोड की सतह में ही ठहर जाता है तथा मार्ग सतह में लगे हुए खेत का सतह लगभग बराबर है, कई स्थानों में लगे खेत मार्ग से उंचे हैं। जिसके कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती है।
वर्ष 2023-24 में 1.2 कि.मी. का रिनवल किया गया इसके अतिरिक्त विगत कई वर्षों से रिनवल हेतु स्वीकृती प्राप्त नहीं होने से सड़क की सतह खराब हो चुकी है, समाचार में उल्लेखित मार्ग के मरम्मत हेतु निविदा आमंत्रित की जा चुकी है तथा वर्ततान में मरम्मत स्थानीय स्तर पर सामग्री का व्यवस्था कर किया जा रहा है आगामी एक सप्ताह में मरम्मत कार्य कर लिया जावेगा। इसके अलावा सिरपुर मार्ग के कसडोल- बल्दाकछार (सिरपुर) मार्ग लंबाई 35.00 कि.मी. चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य बजट मद क्र. 2917 वर्ष 2023-24 में शामिल है जिसका प्राक्कलन तैयार कर उच्च कार्यालय कार्यपालन अभियंता को पत्र क्र. 634/तक. कसडोल दिनांक 09.02.2024 द्वारा प्रेषित किया जा चुका है।
उक्त मार्ग पर कई जगह सतह खराब होने के कारण बरसात के मौसम में पानी मार्ग के सतह में ठहर जाती है। मार्ग की सतह में कई स्थानों पर लगे खेत मार्ग के बराबर हैं जिसके कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती है। विगत कई वर्षों से रिनवल हेतु स्वीकृती प्राप्त नहीं होने से सड़क सतह खराब हो चुकी है। फिलहाल अब देखना होगा कि उक्त जर्जर मार्ग की हालात विभाग कब सुधरवाता है।