नाग पंचमी पर विधायक संदीप साहू ने सिरपुर में स्थित गंधेश्वर शिव मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया

(भानु प्रताप साहू)
कसडोल। शुक्रवार को नागपंचमी के शुभ अवसर कसडोल विधायक संदीप साहू ने सिरपुर में स्थित 2 हज़ार वर्ष पुराने एतिहासिक गंधेश्वर शिव मन्दिर पहुँचकर भगवान भोलेनाथ जी के दर्शन व पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त कर प्रदेशवासियों एवं क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि की कामना की विदित हो कि सावन माह में सभी शिव मंदिरों भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने प्रतिदिन शिव भक्तों का तांता लगा रहता है वही बहुत कम लोग जानते हैं कि भगवान शिव के बहुत सारे मंदिर ऐसे भी हैं जिनकी खोज पुरातत्व विभाग के लोगों ने की है जिसमे से एक छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के सिरपुर में भी एक शिव मंदिर है जिसे गंधेश्वर महादेव के नाम से जाना जाता है इतिहास के जानकारों की मानें तो गंधेश्वर शिव मंदिर में मौजूद शिविलंग लगभग 2 हजार साल पुराना है और इसकी सबसे खास बात ये है कि शिवलिंग से तुलसी के पत्तों सी खुशबू आती है वहीं एक तथ्य ये भी है कि गंधेश्वर शिवलिंग द्वादश ज्योतिर्लिंगों वाले पत्थर से बना हुआ है प्रतिवर्ष सावन माह में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने यहां पहुंचते हैं।