सरखोर दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज एवं विधायक संदीप साहू

(नीलकमल आजाद)

बलौदाबाजार। लवन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरखोर में शनिवार को स्व.बिसराम कुर्रे गुरुजी के दशगात्र कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज एवं क्षेत्र के विधायक संदीप साहू शामिल हुए इस दौरान स्व.श्री कुर्रे के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी एवं परिजनों से मुलाकात कर श्री कुर्रे के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया एवं शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की इस आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मृत आत्मा की शांति के लिए मौन धारण कर जन प्रतिनिधियों, विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों द्वारा विनम्र श्रद्धांजलि दी गई सभी ने मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की श्रद्धांजलि सभा में परिवार जन गीताराम कुर्रे,राकेश कुर्रे एवं कांग्रेस जिला प्रभारी अशोक आहूजा, जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर,रोहित साहू,देवीलाल बार्वे,गुरुदयाल यादव,दयाराम वर्मा,मृत्युंजय पांडेय,अमर मिश्र,रामचंद पटेल,योगेश बंजारे,बीरेंद्र बहादुर कुर्रे,चंदन साहू,अंकित साहू,बसंत श्रीवास,प्रशांत जायसवाल,कमल पटेल,रमेश वैष्णव,नीलकमल आजाद उपस्थित रहे।

इन्हें भी पढ़े