छ ग ज्ञान ज्योति उच्च माध्य विद्यालय पामगढ़ में विश्व आदिवासी दिवस पर हुआ विविध कार्यक्रम का आयोजन

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़।  छ ग ज्ञानज्योति उच्च माध्य विद्यालय पामगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में विश्व आदिवासी दिवस (मूल निवासी दिवस ) के अवसर पर आदिवासी संस्कृति पर आधारित नृत्य, गीत, एवं भाषण, निबंध, चित्रकला जैसे विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आज के मुख्य अतिथि श्रीमती शकुंतला बनर्जी (संचालक)  उषा दिव्य(सचिव) के जे राय सर एवं कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहें विद्यालय प्राचार्य डी के सुमन सर द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी एवं महापुरुषों के छाया चित्रों पर पुष्प, दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथियों द्वारा बताया गया की विश्व आदिवासी दिवस हमें क्यों मानना चाहिए, और ये कब से मनाया जा रहा है, आगे कहा की आदिवासी हमारे धरती की मूल निवासी हैं, और ये हमारे पर्यावरण, प्रकृति के सबसे बड़े रक्षक होते हैं इसलिए इनके सम्मान में यह कार्यक्रम होना चाहिए। आगे उद्बोधन में बच्चों को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य सुमन सर द्वारा बताया गया कि हमारे आदिवासी भाई-बहन एवं उनके संस्कृति हमारी पहचान है इनको संजो कर रखना हमारा कर्त्तव्य है, इनके सम्मान में हमें ऐसे ही कार्यक्रमों का आयोजन करते रहना चाहिए एवं समानता भाईचारे का संदेश देते रहना चाहिए। तत्पश्चात बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें सभी बच्चों ने आदिवासी संस्कृति पर आधारित अनेक नृत्य, कविता, भाषण, निबंध, चित्रकला आदि के माध्यम से कार्यक्रम को सतरंगी रूप दिया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी फनीराम जांगड़े,यूं के कश्यप , हंसराज कोसले, दिलेश्वरी कश्यप,सूरज पठारे, जी डी बर्मन, बी पी बनर्जी, ज्ञानदास, राकेश कुर्रे, बिरजू बेदानी, सुनील पुरे, दीपक,बबलू,चंद्रशेखर, पुनिता टंडनट, उमा रमन, स्वेता कुर्रे, सपना भारती, प्रीती, एवं समस्त शिक्षक/शिक्षिकाएं एवं छात्रों का योगदान सराहनीय रहा।

इन्हें भी पढ़े