जन सुविधा केंद्र संचालकों का जिला स्तरीय बैठक संपन्न, लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय

(हेमन्त बघेल)
बलौदाबाजार। रविवार को जन सुविधा केंद्र संचालक संघ जिला बलौदाबाजार का जिला स्तरीय बैठक सरस्वती शिशु मंदिर बलौदाबाजार सभा कक्ष में संपन्न हुआ। बैठक में जिले भर के आधार सेवा केंद्र, ई डिस्ट्रिक केंद्र, सीएससी के केंद्र और समस्त ऑनलाइन जन सुविधा केंद्र संचालक शामिल हुए। बैठक में लोक सेवा केंद्र के आमदनी बढ़ाने की योजना पर चर्चा किया गया। सीएससी, वीएलई को शासन से अधिक से अधिक प्रोजेक्ट केसे लाया जाए। जाति-निवास प्रमाण पत्र बनवाने में हो रही दिक्कत के लिए बहुत सारे प्रकरण पर गहन चिंतन किया गया। एक साल पूर्व बंद हुए आधार केंद्र को पुन: एक्टिव करने आवेदन लगाने बताया गया। वर्तमान में आधार सेवा केंद्रों को आधार सुपरवायजर का परीक्षा फिर से देना अनिवार्य है इस पर वृहद जानकारी बैठक में संचालकों को दिया गया। बैठक में एल एम एस एग्जाम के लिए सार्थक जानकारी संघ के संरक्षक फिरत राम सांडे ने बारीकी से जानकारी बताया। आधार सेवा केंद्रों के संचालकों को होने वाले विभिन्न समस्याओं के लिए संघ के अध्यक्ष मोती लाल बंजारे से उपस्थित संचालकों से समस्या सुना और कलेक्टर से मिलकर हल करवाने आश्वासन दिया। संघ के वरिष्ठ सदस्य गोपाल यदु ने संगठन की मजबूती के लिए जिले भर के सीएससी ,लोकसेवा केंद्र, बैंक बी सी,आरटीओ सेवा केंद्र, आधार केंद्र और सभी ऑनलाइन केंद्रो को संयिक्तरूप से जोड़ने हेतु आग्रह किया गया। उक्त बैठक में जिला के सभी ब्लॉक से 65 केंद्र संचालक जिसमें घनश्याम सोनवानी, टेकराम कोसले , रजनी साहू, कुमारी वर्मा, तोषण चौबे, दीपेश्वर चंद्राकर , उषा साहू, पूना राम साहू, निखिल कन्नौजे,जितेंद्र गोस्वामी, गेंदराम साहू, विनय साहू, छबिलाल कैवर्त्य, तुलसी राम जायसवाल, ओंकार केवट, अजय केवट, राजेश जैन,श्यामा ध्रुव, राजेश साहू, राजेश खन्ना, चंद्रशेखर साहू, रविन्द्र खूटे प्रमुख रूप से शामिल रहे।