CRIME : पति ने की पत्नी की हत्या, फिर खुद ने भी फंदे पर लटक कर मौत को लगाया गले

रायगढ़ : घरघोड़ा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम कुडुमकेला नवाडीह निवासी युवक ने अपनी पत्नी की मानसिक स्थिति खराब होने से परेशान होकर पहले उसकी हत्या कर दी और खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गया उक्त मामले में पुलिस आगे जांच कर रही है।


जानकारी के अनुसार धरमकुमारी माझी पति पंचराम माझी उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम कुडुमकेला नवाडीह अपने पति और दो बच्चों के साथ रहती थी। पुलिस के पूछताछ में पता चला है कि धरमकुमारी की मानसिक स्थिति पिछले कुछ वर्षों से खराब थी। जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा था।


इसके साथ ही झाड़ फूंक भी कराया जा रहा था। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उसका पति पंचराम माझी काफी परेशान रहता था। इस कारण रविवार की रात जब धरमकुमारी खाट पर सो रही थी तब पंचराम ने पत्थर से उसके सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। बाद में पकड़े जाने के भय से उसने उसी कमरे में खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।


सुबह जब मृतक मृतिका के दोनों बच्चे अपने दादी के पास से उस कमरे में गए तब उन्होंने दोनों को मृत हालत में पाया। यह घटना गांव में आग की तरफ फैल गई और बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलने पर घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और धरमकुमारी तथा उसके पति पंचराम के शव को पंचनामा के बाद मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए घरघोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। आगे की कार्रवाई घरघोड़ा पुलिस कर रही है।


इन्हें भी पढ़े