बहोरिक लाल सूर्यवंशी प्रथम विधायक पामगढ़ चौक में 78 वें स्वतंत्रता दिवस हर्ष उल्लास से मनाया गया

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पंडित स्वर्गीय बहोरिक लाल सूर्यवंशी प्रथम विधायक एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चौक पामगढ़ में 78 वें स्वतंत्रता दिवस हर्ष उल्लास से मनाया गया। श्रीमती शकुंतला खरे द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा इस दौरान भारत माता की जय वंदे मातरम भारतीय संविधान अमर रहे आदि गगन भेदी नारों से गूंज उठा तथा आम जनों को मिष्ठान का वितरण एवं तिरंगा झंडा का वितरण किया गया। इस अवसर पर मनोज खरे , दुर्गेश्वर प्रसाद तिवारी एचपी खरे ,दिनेश खरे , चवन नारायण खरे ,रमेश खरे, ,पुरंदर बर्मन , कौशल कश्यप , तारकेश्वर लहरे, हरिशंकर खरे ,महेश राठौर ,शिवकुमार खरे, राजेंद्र, कांति दिव्य ,मुन्ना जांगड़े,रामेश्वर खरे ,राजू काठे ,वीरेंद्र जांगड़े ,रऊफ खान ,राजेश खांडेकर ,राज कुमार जोशी रोहित खरे सहित भारी में संख्या नगरवासी उपस्थित थे ।

इन्हें भी पढ़े