आदिवासी समाज ने मनाया विश्व आदिवासी परब तिहार

(हेमंत बघेल)
Kasdol News। नगर भवन में रविवार आदिवासी समाज के द्वारा चौथा विश्व आदिवासी दिवस परब तिहार का आयोजन रखा गया था। इस दौरान बड़ी धूमधाम के साथ पूरे नगर में डीजे बाजे के साथ रैली निकालकर नगर भ्रमण किया गया। वही विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी समाज के बच्चो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चो ने आदिवासी वेशभूषा और आदिवासी संस्कृति में कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, गौरी शंकर अग्रवाल पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, सनम जांगड़े जिलाध्यक्ष, नवीन मिश्रा सभापति जिला पंचायत, जनपद अध्यक्ष सिद्धांत मिश्रा सहित आदिवासी समाज के पदाधिकारीगण मंच पर मौजूद रहें। जहां आदिवासी समाज के लोगो ने फूलमाला के साथ मुख्यातिथि मंत्री टंक राम वर्मा का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पूरे क्षेत्र से हजारों की संख्या में आदिवासी समाज के लोग मौजूद रहे। वही कार्यक्रम के माध्यम से आदिवासी समाज के लोगो ने मंत्री टंकराम वर्मा से विकासखंड स्तर पर सर्व सुविधा युक्त सामुदायिक भवन का मांग किया गया साथ ही कसडोल में शहीद वीर नारायण सिंह के विशाल आदम कद मूर्ति स्थापना करने की मांग किया। वही मंत्री टंक राम वर्मा ने सर्व युक्त सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा किया।