21अगस्त को भारत बंद छत्तीसगढ़ बंद

(नीलकमल आजाद)
पलारी। सुप्रीम कोर्ट के द्वारा आरक्षण में वर्गीकरण एवं क्रिमिलेयर के संबंध में दिये गये असवैधानिक निर्णय के विरोध में21अगस्त को भारत बंद के समर्थन में छत्तीसगढ़ में भी बंद के समर्थन में एसी एसटी ओबीसी मैनोरटी संयुक्त मोर्चा एवं अन्य सहयोगी संगठन रायपुर छत्तीसगढ़
ने मुख्य चार बिंदुओ पर मांग किया। 1, कोलोजियम सिस्टम समाप्त कर देश के सभी वर्गों को न्यायपालिका में भागीदारी दिये जाने की मांग। 2, पिछड़ा वर्ग आरक्षण में क्रिमिलेयर हटाये जाने व जाती जनगणना किये जाने की मांग। 3, देश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की मांग
4,बलौदाबाजार घटना में बंद निर्दोष लोगों की नि शर्त रिहाई की मांग को लेकर। एक्कीस अगस्त को एसटी एसीसी ओबीसी मैनोरटी संयुक्त मोर्चा एवं अन्य सहयोगी संघठन रायपुर छत्तीसगढ़ ने भारत बंद को समर्थन कर सभी ब्यापारी और आम जनता से निवेदन कर बंद में समर्थन मागा और बंद करने का अह्वान किया
बंद का आह्वान…
छत्तीसगढ़ीया सर्व समाज महासंघ
सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़
सर्व सतनामी समाज छत्तीसगढ़
सर्व बौद्ध समाज छत्तीसगढ़
सर्व अनुसूचित जाति अनुसूचित जाति समाज एवं समस्त अधिकारि-कर्मचारी संगठन ने किया है
यह जानकारी प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र भतपहरी ने दी।