आरक्षण को लेकर दिए निर्णय के विरोध में भारत बंद कल, पामगढ़ एसडीएम की अध्यक्षता में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का लिया गया निर्णय
शनि सूर्यवंशी/ पंकज कुर्रे
Pamgarh News। अनुसूचित जाति, जनजाति के संवैधानिक अधिकार (आरक्षण में वर्गीकरण/क्रीमी लेयर) में सुप्रीम कोर्ट द्वारा लिए गए निर्णय का एससी, एसटी संगठनों के द्वारा विरोध जताया जा रहा है। इसको लेकर 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया गया है। इसी कड़ी में पामगढ़ बंद का भी आह्वान समस्त अनुसूचित जाति, जनजाति समाज पामगढ़ क्षेत्र के द्वारा किया गया है। जिसमें 21 अगस्त बुधवार को सुबह 7 बजे सतनाम भवन के पास पामगढ़ में सभी साथियों को एकत्रित होने और यहां से फिर बाइक, कार रैली चंडीपारा तक निकाली जाएगी। संघों ने शांतिपूर्ण बंद का निर्णय लिया है। इधर शांति व्यवस्था बनाए जाने को लेकर मंगलवार को पामगढ़ एसडीएम की अध्यक्षता में पामगढ़ थाना प्रभारी मनोहर सिन्हा की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक ली गई। इस दौरान प्रशासनिक अफसरों ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। बैठक में सतनामी सूर्यवंशी समाज के पामगढ़ अध्यक्ष मुकेश रात्रे, सर्व आदिवासीय समाज के सचिव संतोष जगत, गोंड़ समाज के जिला प्रभारी भवनेश्वर सिंह ने बताया कि 1 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के विरोध में शांतिपूर्ण तरीके से पामगढ़ के सतनाम भवन से चंडीपारा तक रैली निकाली जाएगी और सभी व्यापारियों, स्कूल -कॉलेज प्रबंधनों से समर्थन के लिए निवेदन करते हुए प्रतिष्ठानों को बंद कराया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से सतनामी सूर्यवंशी समाज युवा मंच पामगढ़ के अध्यक्ष दिनेश खरे, रोहित रत्नाकर , उमेश प्रधान, देवेश दिनकर, नवीन जांगड़े सहित सतनामी समाज आदिवासी समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।









