सर्व आदिवासी समाज ने नगर में रैली निकालकर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, कसडोल में बंद का नही दिखा असर

(भानु प्रताप साहू)
Kasdol News। सर्व आदिवासी समाज द्वारा नगर में बाईक रैली निकालकर शहीद वीर नारायण चौंक, गायत्री चौक,थाना चौक में जमकर नारेबाजी किया गया तथा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। वही कसडोल में भारत बंद का कोई असर नहीं दिखा ।
ज्ञात हो कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के कोटे के अंदर कोटा व कोटे के अंदर् क्रिमी लेयर लागु करने का सुझाव दिया गया है जिसके विरोध में सर्व आदिवासी समाज द्वारा राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, कानून मंत्री , चीफ जस्टिस आफ इंडिया सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली, अध्यक्ष,राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग,नई दिल्ली , अध्यक्ष राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग नई दिल्ली, राज्यपाल छत्तीसगढ़ के नाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ऑफिस में ज्ञापन सौपा गया। उन्होंने इसके विरोध में कसडोल बंद का भी आह्वान किया था लेकिन यहां बंद का कोई असर नहीं दिखा। इस अवसर पर सर्व आदिवासी समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।