मितानीन कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में शामिल किया जाने पर संघ ने सांसद कमलेश जांगड़े का जताया आभार।

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। प्रदेश स्वास्थ्य मितानीन संघ के आह्वान पर जिला मितानीन संघ जिला जांजगीर चाम्पा ने जांजगीर चाम्पा लोकसभा सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े को मितानीन कार्यक्रम को एन जी ओ से अलग कर एन एच् एम के शामिल किया है छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जिसके लिए प्रदेश मितानीन संघ द्वारा पूरे प्रदर्श भर में स्थानीय विधायक सांसद, मंत्री को आभार जताया जा रहा है जिसके हमारे प्रदेश के कोने कोने से आभार ज्ञापन सौंपाने हेतु जिला मितानीन संघ जांजगीर चाम्पा के जिला अध्यक्ष श्रीमती संध्या चौबे के नेतृत्व में सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े को उनके गृह ग्राम मसनिया कला पहुँच कर आभार ज्ञापन दिया गया।
छत्तीसगढ़ ही नही अपितु पूरे भारत भर में मितानीन स्वास्थ्य के संदेश को गांव के अंतिम पंक्ति तक खड़े लोगों के पहुंचने में सरकार की हाथ मजबुत कर रहे है और पूरे देश में आशा कार्यकर्ताओं की एक पहचान बनी है।मितानीन के कार्यों से मातृ मृत्यु शिशु मृत्यु को रोकने में एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।साथ स्वास्थ्य के प्रति लोगो चेतना जागृत हो रही है।लोगो मे ये जन जागरूकता पैदा हुए हैं कि हम अपने पूरे परिवार को स्वस्थ रखने के लिए गांव के पारे टोले में कार्यरत मितानीन के पास जाकर उनकी सलाह लेने का काम करते हैं।साथ साथ उनके बैठकों में जाकर ग्राम पंचायत के छोटी छोटी समस्या पर चर्चा करके समाधान के लिए प्रयास करते हैं। आज हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में जाकर अपनी बी पी ,सुगर ,टी बी कुष्ट मलेरिया बुखार की जांच करा सकते हैं जिससे हमें दूर जाने की जरूरत नहीं होता है।मितानीन के साथ जाते है और मितानीन द्वारा हमको किस स्थान पर इलाज मिल सकती है मितानीन है बताती है। सांसद ने टीम को आस्वस्त किया कि आपकी सारी जायज मांग सरकार पूरा करेगी और मैं भी कैबिनेट स्तर पर मेरे अधिकार क्षेत्र में है सहयोग करुंगी आप सभी मुलाकात कर मुझे अपनी समस्याओं अवगत कराते रहना।
इस दौरान टीम जिला अध्यक्ष संध्या चौबे,ब्लाक अध्यक्ष प्रभा तिवारी बलौदा,जिला सलाहकार मेघा राठौर ,ब्लाक समन्वयक सुख सागर खरे नवागढ़ माखन आर्ले प्रदेश मीडिया प्रभारी पामगढ़ शामिल हुए।