कंवर समाज ने नगर शिवरीनारायण में मनाया कृष्णजनमाष्टमी महोत्सव

(मदन खाण्डेकर)
गिधौरी । कमलवंशी कंवर समाज नरधा राज द्वारा श्री राधाकृष्ण मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया। श्री राधाकृष्ण के वेशभूषा रूप में झांकी रथ में सवार होकर शोभा यात्रा मंदिर से प्रारंभ कर राम वन गमन पथ से होते हुए नटराज चौक से मुख्य मार्ग होकर पुनः मंदिर तक पहुंची। बालिकाओं द्वारा कर्मा नृत्य की प्रस्तुति ने सबको मोहित कर दिया और महिलाएं पुरूष तथा बच्चे कृष्ण भक्ति में लीन होकर नाचते झूमते नज़र आए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीया श्रीमती शेषराज हरवंश विधायक विधानसभा पामगढ़, माननीया श्रीमती कविता प्राण लहरे विधायक विधानसभा बिलाईगढ़, विशिष्ट अतिथि नारायण खंडेलिया, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज तिवारी, गोवर्धन कंवर अध्य्क्ष , सखाराम कमलवांशी सचिव केंद्रीय कमलवंशी कंवर समाज, खोलबहरा सिदारअध्यक्ष अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ बिलाईगढ़, रोहित सिदार अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज बिलाईगढ़ थे। मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों के उद्बोधन पश्चात् प्रतिभावान छात्र छात्राओं को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि ने जन्माष्टमी के अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय, श्रद्धालुओं को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामना दिए और यह समाज की एकता के परिचायक है साथ ही बच्चों को कठिन परिश्रम व लगन से पढ़ाई करने की बात कही। समाज के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 5 शिक्षकों मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र एवं सभी जोन अध्यक्षों एवं समाज के सक्रिय सदस्य को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मंदिर को बहुत ही आकर्षक ढंग से सजाया गया था। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रामायण , शोभायात्रा, अतिथि स्वागत तथा रात्रि में अनेक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दिए 1बजे रात तक लोग भक्तिमय संगीत में थिरकते नज़र आए। इस अवसर पर तोरन सिंह कंवर, अर्जुन सिंह कंवर, फुलेश्वर कंवर, रामहरि कंवर, पुनीराम कंवर, माखन लाल तोमर, मदनलाल तोमर,देवकुमार तोमर, बाला सिंह, अर्जुन सिंह कंवर मड़वा, परमेश्वर कंवर, समस्त जोन अध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य एवं नगरवासी सहित बड़ी संख्या में दुरस्थ क्षेत्रों से लोग कार्यक्रम में शामिल हुए। अंत में नारायण सिंह तोमर ने आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा किए।